झारखंड में कृषि क्षेत्र में 300 करोड़ रुपये होंगे खर्च
Advertisement
हर खेत को मिलेगा पानी, बनेंगे खाद
झारखंड में कृषि क्षेत्र में 300 करोड़ रुपये होंगे खर्च 300 किसानों को हल्दी बीज का वितरण, 200 प्रशिक्षु को कंप्यूटर प्रमाण पत्र बंदगांव : ग्रामोत्थान संसाधन केंद्र बिरसा सेवा संस्थान करंजो में एकल अभियान के तहत 200 कंप्यूटर प्रशिक्षक के बीच प्रमाण पत्र तथा 300 किसानों के बीच हल्दी बीज का वितरण किया गया. […]
300 किसानों को हल्दी बीज का वितरण, 200 प्रशिक्षु को कंप्यूटर प्रमाण पत्र
बंदगांव : ग्रामोत्थान संसाधन केंद्र बिरसा सेवा संस्थान करंजो में एकल अभियान के तहत 200 कंप्यूटर प्रशिक्षक के बीच प्रमाण पत्र तथा 300 किसानों के बीच हल्दी बीज का वितरण किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड कृषि मंत्री रणधीर सिंह तथा विशिष्ट अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा उपस्थित थे. मौके पर मंत्री श्री सिंह ने कहा कि पश्चिमी सिंहभूम में 100 बड़े तालाब का जीर्णोद्धार किया जायेगा, ताकि किसानों को लाभ मिल सके. कहा कि झारखंड में कृषि के क्षेत्र में 300 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे. उन्होंने जैविक खेती पर जोर देते हुए कहा कि अब गांव में जैविक खाद का निर्माण कराया जायेगा. किसानों को सिंचाई की सारी सुविधा प्रदान की जायेगी. प्रधानमंत्री सिंचाई योजना के तहत हर खेतों में पानी पहुंचाने का काम सरकार कर रही है.
सरकार गौ पालन, बकरी पालन व मछली पालन का प्रशिक्षण देकर किसानों को रोजगार देने का काम कर रही है. महिला ग्रुप जो खेती से जुड़ी है उन्हें धान की मशीन दी जायेगी. वहीं मधु कोड़ा ने कहा कि पर्यावरण संतुलन रखने के लिए प्राकृतिक तथा सामजिक संतुलन बनाए रखना आवश्यक हैं. हमें जागरूक होकर जल का संरक्षण करना होगा. प्रत्येक व्यक्ति एक पौधा लगाये, जिससे हमारा गांव प्रदूषण मुक्त हो. कार्यक्रम में महिला सशक्तिकरण के तहत 10 महिला को सिलाई मशीन भी दिया गया. खेती के लिए पुस्तक का विमोचन भी किया गया. मौके पर एसडीओ प्रदीप प्रसाद, जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी जेपी तिवारी, रणजीत दास, पंकज सिंह, ललित ठाकुर, ललन, अर्जुन मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement