हुड़ागदा गांव निवासी निर्मला सोय की मौत
Advertisement
चक्रधरपुर : वज्रपात से नव विवाहित महिला की मौत, दो लोग हुए घायल
हुड़ागदा गांव निवासी निर्मला सोय की मौत रोलाडीह गांव निवासी सुबोधनी महतो एवं देवाशीष नायक हुए घायल चक्रधरपुर : चक्रधरपुर अनुमंडल में गुरुवार की दोपहर करीब साढ़े तीन बजे दो अलग-अलग जगहों पर वज्रपात की चपेट में आने से सुरबुड़ा पंचायत के हुड़ागदा गांव निवासी चंद्र मोहन सोय की धर्मपत्नी निर्मला सोय (20) की मौत […]
रोलाडीह गांव निवासी सुबोधनी महतो एवं देवाशीष नायक हुए घायल
चक्रधरपुर : चक्रधरपुर अनुमंडल में गुरुवार की दोपहर करीब साढ़े तीन बजे दो अलग-अलग जगहों पर वज्रपात की चपेट में आने से सुरबुड़ा पंचायत के हुड़ागदा गांव निवासी चंद्र मोहन सोय की धर्मपत्नी निर्मला सोय (20) की मौत हो गयी. जबकि बंदगांव प्रखंड अंतर्गत रोलाडीह गांव निवासी सुबोधनी महतो (28) एवं देवाशीष नायक (26) घायल हो गये.
बताया जा रहा है दोपहर करीब साढ़े तीन बजे बैलों को घर में बांध रही थी. इस बीच हल्की बारिश के साथ वज्रपात हुई. जिसकी चपेट में आने से निर्मला सोय घायल हो गयी. परिजन व आसपास के लोगों ने घायल अवस्था में निर्मला सोय के शरीर में गोबर का लेप लगा दिया. जिसके बाद इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल चक्रधरपुर लाये, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. लोगों ने बताया कि निर्मला का विवाह हुए एक साल भी नहीं हुआ है. वहीं सुबोधनी महतो व देवाशीष नायक कराइकेला स्थित हीरा ईंट भट्ठा में मजदूरी कर रहे थे. इस बीच वज्रपात होने से दोनों घायल हो गये. सुबोधनी महतो के शरीर में गंभीर चोट लगी है.
जबकि देवाशीष नायक के हाथों में हल्की चोट लगी है. दोनों को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल लाया गया. घटना की सूचना मिलने पर विधायक शशिभूषण सामड ने घायलों के बेहतर इलाज की व्यवस्था करने के लिए अपने निजी सचिव भीमसेन होनहागा को अस्पताल भेजा. श्री होनहागा ने अस्पताल पहुंच कर घायलों का हाल चाल पूछते हुए मृतक व घायलों के परिजनों को सरकारी मुआवजा दिलाने के लिए टोकलो थाना प्रभारी व सीओ अमर जॉन आईंद से बात की. सूचना मिलने पर सुरबुडा पंचायत की मुखिया मालती गागराई भी अस्पताल पहुंच कर मृतक के परिजनों का ढाढ़स बांधा व घायलों का हालचाल पूछा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement