किरीबुरू : किरीबुरू थानांतर्गत प्रोस्पेक्टिंग में जेब में एसिड भरा बोतल लेकर सोना महंगा पड़ गया. एसिड का बोतल टूट जाने से गोपाल दास का पुत्र संजय दास (26) व टीपू दास का पुत्र मुकेश दास (25 वर्ष) जल गया. दोनों को गंभीर हालत में सेल के किरीबुरू-मेघाहातुबुरू जेनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां दोनों की स्थिति खतरे से बाहर बतायी जा रही है. जानकारी के अनुसार शादी समारोह में आये दोनों युवक भोजन के बाद झोपड़ीनुमा होटल के बाहर सोये हुये थे.
उनके पास अन्य एक युवक सोया था. एक हाथ से विकलांग संजय दास अपनी जेब में एसिड का बोतल रखा था. इस दौरान बोतल टूटने या ढक्कन खुलने से युवक की कमर के नीचे का हिस्सा जलने लगा. उसने जलने से बचने के लिये जेब से बोतल निकाल कर फेंक दिया. इस क्रम में बोतल में रखा एसिड मुकेश के ऊपर गिर गया.
मुकेश का हाथ व शरीर का अन्य हिस्सा जल गया. मुकेश ने संजय दास की पिटाई कर दी. एसिड की बोतल लेकर क्यों घूम रहा था संजय : संजय दास एसिड का बोतल लेकर क्यों घूम रहा था. मामले में इलाजरत मुकेश का बयान नहीं मिल पाया है. संजय दास ने बताया कि शादी समारोह में कुछ लोगों से उसकी झड़प हुई. उन्हीं लोगों ने रात में सोये हालत में उसपर एसिड फेंक दिया था.