27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अबकी बार आर-पार, जरूरत पड़ी तो सामूहिक इस्तीफा देंगे

डीसी के माध्यम से राज्य सरकार को 14 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा रैली निकाल कर खूंटकटी के पास की बैठक, एकजुट रहने का संकल्प चाईबासा : झारखंड राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी संयुक्त संघ ने मंगलवार को जिला समाहरणालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया. वहीं डीसी के माध्यम से सरकार के समक्ष 14 सूत्री मांगें रखी. इनमें […]

डीसी के माध्यम से राज्य सरकार को 14 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा

रैली निकाल कर खूंटकटी के पास की बैठक, एकजुट रहने का संकल्प
चाईबासा : झारखंड राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी संयुक्त संघ ने मंगलवार को जिला समाहरणालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया. वहीं डीसी के माध्यम से सरकार के समक्ष 14 सूत्री मांगें रखी. इनमें समान काम का समान वेतन देने, यात्रा भत्ता, चिकित्सा भत्ता समेत अन्य सरकारी सुविधा, सेविका, सहायिका की सेवानिवृत्ति पर विदाई समारोह, आंगनबाड़ी के बच्चों को ड्रेस देने, सेविका सहायिका को पेटीकोट भी देने, मृतक सेविका और सहायिका के परिजन को अनुकंपा पर सेविका और सहायिका के चयन में प्राथमिकता देने, वर्ष 2017 में हड़ताल अवधि व 17 जनवरी 2018 से हड़ताल अवधि को अवकाश से समायोजित कर मानदेय भुगतान,
मासिक वेतन सेविका को बीस हजार व सहायिका को 15 हजार करने की मांग हुई. सेविका-सहायिका जिला इकाई के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन हुआ. मौके पर जिला अध्यक्ष अनिता बिरुवा ने कहा कि इस बार आर-पार की लड़ाई होगी. मांगें पूरी नहीं होने पर सेविका-सहायिकाओं की हड़ताल जारी रहेगी. जरूरत पड़ने पर सेविका-सहायिका सामूहिक त्याग पत्र दे सकती हैं. मौके पर मेरी देवगम, सोमवारी लागुरी, निर्मला सोय, सुसाना बारी, आनंदनी होरो, सुमित्रा बिरुवा, नीलमनी पुरती, देवकी गोड्सोरा, विनीता तिरिया, ननिका लागुरी, बासमती चांपिया, आरती पुरती, मनीला पुरती, हेलन दोराइबुरु, पुष्पा देवी, सुशीला चातर, मीनीमती बिरुवा, ज्योति पिंगुवा, प्रमिला देवी, हीरामनी बानरा, कल्पना महतो व चंपा महतो समेत अन्य उपस्थित थीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें