चक्रधरपुर : चक्रधरपुर से टाटानगर चलने वाली चक्रधरपुर-टाटा पैसेंजर ट्रेन मंगलवार को रद्द रही. चक्रधरपुर-बड़ाबांबो के बीच ब्लॉक होने के कारण पैसेंजर ट्रेन को रद्द कर दिया गया. सुबह 10.10 से दोपहर 12.40 बजे तक चक्रधरपुर-बड़ाबांबो के बीच ब्लॉक लेकर किमी संख्या 308 से 306 तक ट्रैक की मरम्मत कार्य अत्याधुनिक मशीन से की गयी.
इस दौरान चक्रधरपुर-बड़ाबांबो डाउन रेल लाइन पर ढाई घंटे तक गाड़ियों का परिचालन ठप रहा. वहीं टिटलागढ़-हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस ट्रेन के आगमन से पहले कार्य पूरा कर लिया गया. जिससे डाउन इस्पात एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन बाधित नहीं हुआ. वहीं पैसेंजर ट्रेन चक्रधरपुर से नहीं जाने के कारण टाटानगर से चक्रधरपुर वापस नहीं आयी. जिससे टाटानगर से चक्रधरपुर पैसेंजर ट्रेन से आने वाले यात्रियों को परेशानी हुई.