21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रेन से कोच अलग होते ही उपकरण से मिलेगी सूचना

चक्रधरपुर : ट्रेन का कोच यदि कहीं अलग हुआ, तो ड्राइवर को रेलवे गार्ड संचार माध्यम से इसकी जानकारी देता है. लेकिन जब यही काम उपकरण करेगा. ऐसा सिस्टम चक्रधरपुर रेल मंडल में लाने की तैयारी हो रही है. पिछले दिनों रेलवे ने इंड ऑफ ट्रेन टेलिमेटरी (इओटीटी)उपकरण खरीदने की योजना बनायी थी. इओटीटी एक […]

चक्रधरपुर : ट्रेन का कोच यदि कहीं अलग हुआ, तो ड्राइवर को रेलवे गार्ड संचार माध्यम से इसकी जानकारी देता है. लेकिन जब यही काम उपकरण करेगा. ऐसा सिस्टम चक्रधरपुर रेल मंडल में लाने की तैयारी हो रही है. पिछले दिनों रेलवे ने इंड ऑफ ट्रेन टेलिमेटरी (इओटीटी)उपकरण खरीदने की योजना बनायी थी. इओटीटी एक ऐसा उपकरण है, जिसका एक हिस्सा ट्रेन के अंतिम कोच में लगेगा. यदि ट्रेन से कोई कोच अलग होगा तो इस उपकरण के जरिये उसके बारे में रेल चालकों को तुरंत जानकारी मिल जायेगी.

रेल मंडल कार्यालय से उतरा भोलू गार्ड: चक्रधरपुर रेल मंडल में ब्रिटिश काल से गार्ड का काम भोलू (हाथी) से लिया जाता था. जिसे भोलू गार्ड से संबोधन किया जाता था. भोलू का सिंग्नल दिखाते हुए तसवीर को मंडल कार्यालय मुख्यद्वार के उपर रखा गया था. रेलवे ने अब भोलू गार्ड को उतार दिया है. भोलू गार्ड को पुन: स्थापित करने के लिए किसी यूनियनों ने कोई दिलचस्पी नहीं दिखायी है. लिहाजा यह भोलू रेलवे आइओडब्ल्यू कार्यालय के बाहर पड़ा है.
एक माह से महिला थी लापता, हत्या कर फेंका
प्रथम दृष्टया में मामला हत्या का लगता है. पुलिस छानबीन कर रही है. पोस्टमार्टम की रिपार्ट के बाद मामला सामने आ जायेगा. मुंडा के आवेदन पर अज्ञात के ऊपर हत्या का मामला दर्ज किया गया है.
आजाद खान, थाना प्रभारी, आनंदपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें