चक्रधरपुर थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज
Advertisement
रात में स्प्रे मार ले उड़े पांच लाख के जेवरात व नगद
चक्रधरपुर थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज सोमवार शाम करीब सात बजे घर में ताला मार रामेश्वर गिरि पत्नी के साथ गये थे क्लिनिक चक्रधरपुर : चक्रधरपुर शहरी क्षेत्र अंतर्गत शीतला मंदिर समीप स्थित एक घर का ताला तोड़कर चोरों ने पांच लाख रुपये के जेवरात समेत नकदी की चोरी कर ली. घटना […]
सोमवार शाम करीब सात बजे घर में ताला मार रामेश्वर गिरि पत्नी के साथ गये थे क्लिनिक
चक्रधरपुर : चक्रधरपुर शहरी क्षेत्र अंतर्गत शीतला मंदिर समीप स्थित एक घर का ताला तोड़कर चोरों ने पांच लाख रुपये के जेवरात समेत नकदी की चोरी कर ली. घटना सोमवार रात की है. इस संबंध में भुक्तभोगी पीडब्ल्यूडी के सेवानिवृत्त लेखा सहायक रामेश्वर गिरि ने थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.
पुलिस घटना की छानबीन में जुट गयी है. घटना को लेकर श्री गिरि ने बताया कि सोमवार शाम करीब सात बजे घर में ताला लगा कर वे पत्नी गीता देवी के साथ चिल्ड्रेन क्लिनिक गये थे. इसका फायदा उठाते हुए चाेर घर में घुस गये और छह कमरों के घर के एक कोने में छीप गये. जब दंपती घर लौटे, तो रात को खाना खा कर सो गये. तब चोरों ने नशीली दवा का छिड़काव कर बेहोश कर दिया. इसके बाद घर में रखे तीन आलमीरा व एक ट्रंक को तोड़ कर उसमें रखे साढ़े पांच लाख रुपये के आभूषण एवं नगद 16 हजार रुपये ले उड़े. रात करीब ढ़ाई बजे जब रामेश्वर गिरि की नींद खुली तो देखा कि घर का दरवाजा खुला हुआ है.
इस पर उन्होंने पत्नी गीता देवी को उठाया. दोनों घर के बाहर निकले, तो किसी को नहीं पाया. इसके बाद दोनों ने जब घर के अन्य कमरों में गये, तो तीनों आलमीरा व ट्रंक का ताला टूटा हुआ पाया. अलमीरा में रखे समान इधर-उधर गिरे पड़े थे. इसके बाद श्री गिरी ने पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और घटना की जानकारी लेते हुए घर की छानबीन की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement