नोवामुंडी थाना के लखनसाई ओड़िया बस्ती का मामला
Advertisement
पूजा में गया था परिवार, गेट तोड़ 60 हजार के गहने उड़ाये
नोवामुंडी थाना के लखनसाई ओड़िया बस्ती का मामला नोवामुंडी थाने में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज हुआ मकान बंद कर बाहर जाने वालों को निशाना बना रहे चोर नोवामुंडी क्षेत्र में चोरों का गिरोह सक्रिय, लोग परेशान नोवामुंडी : नोवामुंडी थानांतर्गत लखनसायी के ओड़िया बस्ती निवासी जगन्नाथ प्रधान के घर का दरवाजा तोड़कर अलमारी में […]
नोवामुंडी थाने में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज हुआ
मकान बंद कर बाहर जाने वालों को निशाना बना रहे चोर
नोवामुंडी क्षेत्र में चोरों का गिरोह सक्रिय, लोग परेशान
नोवामुंडी : नोवामुंडी थानांतर्गत लखनसायी के ओड़िया बस्ती निवासी जगन्नाथ प्रधान के घर का दरवाजा तोड़कर अलमारी में रखे करीब 60 हजार के जेवरात चोरी कर ली गयी. घटना रविवार देर रात की है. जगन्नाथ प्रधान घर में ताला लगाकर सपरिवार पूजा देखने देवझर (ओड़िशा) गये हुए थे. सोमवार को लौटने पर घर का दरवाजा खुला पाया. अंदर घुसे तो अलमारी टूटी हुई थी. भीतर रखे सोने की हार, कान की बाली (दो जोड़ी), 6 जोड़ा पायल समेत अन्य जेवरात चोरी हो गये थे. गोदरेज नहीं खुलने की वजह से 60 हजार रुपये बच गये. इस मामले में नोवामुंडी थाना में अज्ञात के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कराया गया है.
एक सप्ताह में दो चोरियों से दहशत
गौरतलब हो कि इसके पूर्व टिस्को कैंप में 9 लाख के जेवरात समेत नगद की चोरी हुई थी. पुलिस को अब तक चोरों का कोई सुराग नहीं मिला है. दोनों चोरियां एक ही स्टाइल में की गयीं. मकान बंद कर बाहर जाने वालों के घरों को चोर निशाना बना रहे हैं. नोवामुंडी में एक गिरोह सक्रिय है. एक सप्ताह के अंदर दो चोरी की घटना से लोग दहशत में हैं. पुलिस चोरों की सुराग ढूंढने में लगी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement