पैतृक जमीन पर दफनाने से रोका चाचा ने
Advertisement
ईसाई धर्म अपनाया तो बेटी का शव दफनाने से रोका
पैतृक जमीन पर दफनाने से रोका चाचा ने पिता ने थाने में गुहार लगायी, पुलिस के हस्तक्षेप पर माना चाचा मझगांव : पिता के ईसाई धर्म अपनाने पर सात वर्षीया बेटी का शव पैतृक जमीन पर दफनाने से चाचा ने रोक दिया. मामला मझगांव थानांतर्गत पड़सा पंचायत के कदावाडीह गांव का है. पिता ने थाने […]
पिता ने थाने में गुहार लगायी, पुलिस के हस्तक्षेप पर माना चाचा
मझगांव : पिता के ईसाई धर्म अपनाने पर सात वर्षीया बेटी का शव पैतृक जमीन पर दफनाने से चाचा ने रोक दिया. मामला मझगांव थानांतर्गत पड़सा पंचायत के कदावाडीह गांव का है. पिता ने थाने में शिकायत की. पुलिस की मध्यस्थता में मामला सुलझा और बच्ची को पैतृक जमीन पर दफनाने दिया गया.
ईसाइयों के कब्रिस्तान में शव दफनाने को कह रहा था चाचा
जानकारी के अनुसार श्याम लाल पिंगुवा ने सरना (आदिवासी) धर्म छोड़ इसाई धर्म अपना लिया है. श्याम लाल पिगुंवा की 7 साल की बेटी दयवंती पिगुंवा की सोमवार की सुबह बीमारी से मौत हो गयी. वह अपनी बेटी का शव दफनाने के लिये पैतृक जमीन पर कब्र खोद रहा था. यह देख श्याम लाल का सगा भाई गोविद पिंगुवा ने विरोध किया. वह ग्रामीण मुंडा जयपाल सिंह, नारायण पिंगुवा के साथ पहुंचा था. उसका कहना था कि ईसाई धर्म अपनाने के कारण शव ईसाइयों को कब्रिस्तान में दफनाये. श्याम लाल ने मझगांव थाने में लिखित शिकायत की.
पुलिस के समझाने पर मामला सुलझा
एएसआई रामजी सिंह, मनोज कुमार समेत पुलिस कर्मचारी घटनास्थल पहुंचे थे. ग्रामीण मुंडा जयपाल सिंह व नारायण पिगुंवा का कहना था कि जिस जगह दोनों भाई के पूर्वजों का शव दफनाया गया वह स्थान इन लोगों की खानदानी जमीन पर है. इसका बंटवारा नहीं हुआ है. श्याम लाल अपने पूर्वजों के क्रब के पास बेटी के शव को दफनाने की जिद पर अड़ा था. पुलिस के हस्तक्षेप के बाद श्याम लाल का भाई गोविंद पिंगुवा ने भतीजी का शव उक्त जमीन पर दफनाने को राजी हो गया. पुलिस की उपस्थित में मासूम का शव दफनाया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement