चाईबासा : टीएसी सदस्य जेबी तुबिद की ओर से बुधवार को सदर अस्पताल में नि:शुल्क कैंसर व हाइड्रोसील जांच शिविर लगाया गया. 134 लोगों की हाइड्रोसील व 34 लोगों की कैंसर जांच की गयी. कैंसर की जांच काशी हिंदू विवि के कैंसर सर्जन डॉ कुंदन कुमार के अलावा सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ बीके पंडित, शंभु मल्लिक, डॉ डकुरिया डॉ संजय कुजर, डॉ मीना कालुंडिया द्वारा किया गया.
डॉ कुंदन ने बताया कि कैंसर सैंपल की जांच बीएचयू के पूर्व पैथोलॉजी लैब विभाग के अध्यक्ष डॉ मोहन कुमार वाराणसी में करेंगे तथा हाइड्रोसील जांच रिपोर्ट 18 जनवरी को सदर अस्पताल में ही जमा करेंगे. मौके पर श्री तुबिद व सीएस डॉ हिमांशु भूषण बरवार ने कहा कि प्रारंभिक चरण में इलाज होने से कैंसर ठीक हो सकता है. इस अवसर पर 20 सूत्री उपाध्यक्ष संजू, तरण सवैंया समेत भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे.