विद्यार्थियों से ली गयी 400 रुपये सुरक्षा मनी, 300 होंगे वापस
Advertisement
2400 से अधिक डिग्रीधारियों ने लिये परिधान
विद्यार्थियों से ली गयी 400 रुपये सुरक्षा मनी, 300 होंगे वापस चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय के तृतीय दीक्षांत समारोह में पहली बार भारतीय पारंपरिक परिधान पर विद्यार्थी डिग्री लेंगे. विवि ने सोमवार को सभी विद्यार्थियों के बीच परिधान का वितरण किया. टाटा कॉलेज चाईबासा में इसके लिये 11 काउंटर बनाये गये थे. प्रत्येक काउंटर पर […]
चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय के तृतीय दीक्षांत समारोह में पहली बार भारतीय पारंपरिक परिधान पर विद्यार्थी डिग्री लेंगे. विवि ने सोमवार को सभी विद्यार्थियों के बीच परिधान का वितरण किया. टाटा कॉलेज चाईबासा में इसके लिये 11 काउंटर बनाये गये थे. प्रत्येक काउंटर पर एक पदाधिकारी व दो कर्मचारी की नियुक्ति की गयी थी. सुबह 10.30 बजे से परिधान का वितरण शुरू हुआ, जो देर शाम तक चलता रहा. 2400 से अधिक परिधान का वितरण हुआ. लगभग 3500 परिधान मगाये गये हैं. परिधान लेने से पूर्व विद्यार्थियों से रजिस्ट्रेशन फार्म भरवाया गया. इसके साथ 400 रुपये सुरक्षा मनी ली गयी. विद्यार्थी को 300 रुपये वापस किये जायेंगे. विवि अपने खाते में 100 रुपये जमा करेगा.
तृतीय दीक्षांत समारोह की तैयारी हो गयी है. मंगलवार की सुबह 11 बजे से कार्यक्रम का शुभारंभ होगा. सभी विद्यार्थी सुबह नौ बजे पहुंचकर अपनी सीट पर बैठ जायें. गोल्ड मेडिलिस्ट को पहली कतार में जगह दी गयी है.
– डॉ एके झा, प्रवक्ता, कोल्हान विवि
विद्यार्थियों ने कहा-100 रुपये लेना गलत
परिधान के लिये विद्यार्थियों से 100 रुपये लेना गलत है. विवि में पहली बार भारतीय पारंपरिक परिधान लागू किया गया है. इसके लिये विवि को सहयोग करना चाहिए. विद्यार्थियों से अधिक वैसा वसूल रहा है. परिधान सुरक्षा मनी 400 रुपये लेकर 300 ही वापस करेंगे.
– विपुल कुमार सिन्हा, कॉमर्स कॉलेज, डिग्रीधारी
दीक्षांत समारोह में गाउन ही बेहतर होता है. विद्यार्थियों को इसमें अधिक खर्च नहीं करनी होती है. परिधान के लिये विद्यार्थी को आर्थिक बोझ उठाना पड़ रहा है. कई विद्यार्थी ऐसे है जिन्हें परेशानी होगी.
– पूजा कुमारी, कॉमर्स कॉलेज, डिग्रीधारी
भारतीय परंपरा को होना अच्छा है. इससे समाज पर असर पड़ेगा. हमें खुशी है कि विवि की ओर से भारतीय पारंपारिक के तहत दीक्षांत समारोह कराया जा रहा है.
– अभिषेक माहंती, डिग्रीधारी
चक्रधरपुर-सोनुवा-मनोहरपुर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement