9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : चाईबासा इंजीनियरिंग कॉलेज के प्राचार्य पर केस दर्ज

इंजीनियरिंग के छात्र की मौत का मामला पिता ने थाने में लिखित शिकायत की

चाईबासा. चाईबासा इंजीनियरिंग कॉलेज में बीते मंगलवार को दौड़ प्रतियोगिता में शामिल छात्र विक्रम टुडू की मौत मामले में माता-पिता ने झींकपानी थाना में केस दर्ज कराया है. छात्र के माता-पिता ने कॉलेज के प्राचार्य देवव्रत राहा पर लाचार व्यवस्था व लापरवाही का आरोप लगाया है. पुलिस से कानूनी कार्रवाई की मांग की है. थाना में धारा यू-एस 106 (1) ऑफ बीएनएस का मामला दर्ज हुआ है. धनबाद के निरसा थाना क्षेत्र के कानाटांड़ निवासी छात्र विक्रम टुडू के पिता नकुल टुडू के बयान पर 13 जनवरी 2026 को झींकपानी थाना में मामला दर्ज हुआ. उन्होंने बताया कि उनका पुत्र विक्रम टुडू (20) चाईबासा इंजीनियरिंग कॉलेज में सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा था. 13 जनवरी, 2026 को कॉलेज प्रबंधन ने राष्ट्रीय युवा दिवस के मौके पर दौड़ व अन्य प्रतियोगिता का आयोजन किया था. इसमें मैराथन ट्रेड के लिए पहाड़ी-चढ़ाव वाले पथ को चुना था, जो नियमानुसार गलत था. मैराथन में भाग लेनेवाले प्रतिभागियों का प्री मेडिकल टेस्ट भी नहीं कराया गया. वहां एंबुलेंस और मेडिकल टीम की व्यवस्था नहीं थी. कॉलेज प्रबंधन के अनुसार, मैराथन दौड़ का समय 11.22 बजे था. वहीं मुझे दोपहर करीब 2.15 बजे कॉलेज प्रबंधन ने फोन के माध्यम से मेरे पुत्र के बेहोश होने की झूठी सूचना दी. आनन-फानन में हमलोग रात करीब 8 बजे चाईबासा सदर अस्पताल पहुंचे. अस्पताल के कर्मचारियों ने हमें पुत्र के मृत होने की सूचना दी. बताया गया कि कॉलेज प्रबंधन मेरे पुत्र को मृत अवस्था में अस्पताल लाया था. दर्ज मामले में बताया कि कॉलेज प्रबंधन की लाचार व्यवस्था व लापरवाही से पुत्र की मौत हो गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel