विधायक ने किया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का शिलान्यास, कहा
Advertisement
मुरलीपहाड़ी मोड़ शहर की तरह होगा विकसित
विधायक ने किया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का शिलान्यास, कहा नारायणपुर : नारायणपुर प्रखंड के मुरलीपहाड़ी मोड़ पर 55 बेड वाला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का शिलान्यास स्थानीय विधायक डॉ इरफान अंसारी, झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिलाध्यक्ष श्यामलाल हेम्ब्रम, जिप सदस्य दीपिका बेसरा ने किया. इस दौरान सभा का भी आयोजन किया गया़, जिसका संचालन सलीम अंसारी […]
नारायणपुर : नारायणपुर प्रखंड के मुरलीपहाड़ी मोड़ पर 55 बेड वाला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का शिलान्यास स्थानीय विधायक डॉ इरफान अंसारी, झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिलाध्यक्ष श्यामलाल हेम्ब्रम, जिप सदस्य दीपिका बेसरा ने किया. इस दौरान सभा का भी आयोजन किया गया़, जिसका संचालन सलीम अंसारी ने किया़ विधायक ने कहा कि मुरलीपहाड़ी मोड़ को शहर की तरह विकसित किया जायेगा. इस स्थान पर हर सुविधा उपलब्ध होगी. ग्रामीण एक-दूसरे के साथ शांति के साथ रह पायेंगे. कहा कि जामताड़ा में पिछले 10 वर्षों से विकास रुका हुआ था. अब गति दी जा रही है़ यहां के विकस के लिए मेहनत कर रहा है़
परिस्थितियां विपरित है़ं राज्य में भाजपा की सरकार है. बावजूद भी कांग्रेस के क्षेत्र में कार्य हो रहा है़ आनेवाले चुनाव में देश में महागठबंधन की सरकार बनेगी़ पूर्व सांसद फुरकान अंसारी ने कहा कि इस बार महागठनबंधन की सरकार बनेगी़ आप सभी आदिवासी, मुस्लिम, हरिजन, घटवाल, मंडल, महतो सभी कांग्रेस की वोट देकर राज्य में सरकार बनाये. आप सभी शांति और एक साथ मिलकर रहें. इस अवसर पर हाजीनियामत अंसारी, रफीक अंसारी, मुख्तार अंसारी, कमाल अंसारी, जब्बार अंसारी, खिरिया देवी सहित कई लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement