चाईबासा : कोल्हान विवि में शनिवार को हुई परीक्षा बोर्ड बैठक में कहा गया कि स्नातक व स्नातकोत्तर में नया नामांकन लेने वाले विद्यार्थियों के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया आरंभ की गयी है.
विवि की ओर से जल्द ही इसकी तिथि घोषित की जायेगी. झारखंड एकेडेमिक काउंसिल से इंटर करने वाले विद्यार्थियों को रजिस्ट्रेशन के लिए 200 रुपये शुल्क देना होगा, जबकि दूसरे राज्य से आये विद्यार्थी (माइग्रेशन वाले) को शुल्क के रूप में 400 रुपये जमा करने होंगे.
पीएचडी : पांच शोधार्थियों को अवार्ड
परीक्षा बोर्ड में पांच पीएचडी शोधार्थियों के अवार्ड पर विचार हुआ, जिसके बाद उनके अवार्ड की अधिसूचना जारी करने का निर्णय लिया गया. इनमें संजय कुमार सिन्हा (हिंदी), नमिता कुमारी (बॉटनी), कन्हाई बारिक (फिजिक्स), संतोष कुमार (हिंदी) तथा मेनका सिसोदिया (जूलॉजी) शामिल हैं.