19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षकों को मिलेगा बुनियाद प्रशिक्षण

चाईबासा : जिला शिक्षा अधीक्षक सह जिला कार्यक्रम पदाधिकारी के निर्देश पर प्रत्येक शिक्षक को बुनियाद का प्रशिक्षण लेना है. आगामी 28 अगस्त से 4 सितंबर तक स्कूलों को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए 12 शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. प्रशिक्षण समाप्ति के उपरांत प्रतिनियुक्त शिक्षक अपने मूल विद्यालय में स्वत: विरमित […]

चाईबासा : जिला शिक्षा अधीक्षक सह जिला कार्यक्रम पदाधिकारी के निर्देश पर प्रत्येक शिक्षक को बुनियाद का प्रशिक्षण लेना है. आगामी 28 अगस्त से 4 सितंबर तक स्कूलों को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए 12 शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. प्रशिक्षण समाप्ति के उपरांत प्रतिनियुक्त शिक्षक अपने मूल विद्यालय में स्वत: विरमित समझे जायेंगे.

प्रखंड संसाधन केंद्र एवं मवि नगरपालिका बंगला में दो बैच में शिक्षकों का प्रशिक्षण होगा. इस प्रशिक्षण में प्रशिक्षक के रूप में संजीव कुमार बलमुचु मवि गुइरा, ओम प्रकाश प्रावि टुंगरी, नेल्सन नगेसिया प्रावि टांगराई, कृष्णा देवगम उमवि नीमडीह, डॉ संजीव कुमार प्रावि बरंडिया एवं अनंत लाल विश्वकर्मा बड़ी बाजार उर्दू म वि को प्रतिनयिुक्त किया गया है. सुबह दस बजे सबों को उपस्थित रहने को कहा गया है.

प्रतिनियुक्ति के स्कूल का नाम प्रतिनियुक्त शिक्षक
नव प्रावि ईचाकुटी, गुईरा यशमती बलमुचु, प्रावि सिंबिया
नवप्रावि चांदवारी नरेंद्र पुरती, उप्रावि चूड़ीबासा
प्रावि मोरासाई अंजनी कुमारी गागराई, उमवि सोमापंचो
प्रावि उलीहातु सुफला हेब्रम, उमवि टोकासाई
नवप्रावि आयता चंद्रमोहन सवैयां, प्रावि गुणाबासा
प्रावि बुरूजल रघुनाथ पान, प्रावि अमिता
प्रावि लोकेहातु सुरजा मुंडरी उप्रावि मुरुम
प्रावि गुंडीपुवा सीता माई सवैयां, प्रावि गितिलिपी
प्रावि दुम्बीसाई उर्मिला कुमारी, प्रावि बांधपाड़ा
प्रावि डिबरूसाई यदुनाथ हेम्ब्रम प्रावि बड़ा गुइरा
नव प्रावि सालीहातु विपिन कार्जी, उमवि टेकराहातु
नवप्रावि बागुनबासा गीता होनहागा, उमवि बाईहातु हरिला

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें