चक्रधरपुर . अज्ञात अपराधियों ने अकेले पाकर दिनदहाड़े दिया घटना को अंजाम
Advertisement
गर्दन में चाकू गोदकर महिला की हत्या
चक्रधरपुर . अज्ञात अपराधियों ने अकेले पाकर दिनदहाड़े दिया घटना को अंजाम मतकमबेड़ा गांव में अज्ञात अपराधियों ने रविवार को राममुनि जोंको की हत्या की पति खेत में काम करने गया था और बेटी गयी थी चर्च सोमवार को सूचना मिलने पर पुलिस ने अंत्यपरीक्षण करा कर शव परिजनों को सौंपा चक्रधरपुर : चक्रधरपुर प्रखंड […]
मतकमबेड़ा गांव में अज्ञात अपराधियों ने रविवार को राममुनि जोंको की हत्या की
पति खेत में काम करने गया था और बेटी गयी थी चर्च
सोमवार को सूचना मिलने पर पुलिस ने अंत्यपरीक्षण करा कर शव परिजनों को सौंपा
चक्रधरपुर : चक्रधरपुर प्रखंड के मतकमबेड़ा गांव में रविवार को अज्ञात अपराधियों ने एक अधेड़ महिला की गर्दन में चाकू गोदकर हत्या कर दी. महिला की कनपट्टी पर पत्थर से भी वार किया गया.
जानकारी के अनुसार राममुनि जोंको (55) पर सुबह करीब 11 बजे हमला किया गया जब वह घर में अकेली थी. उस समय उसका पति विक्की जोंको खेत में काम करने गया था जबकि बेटी बुढ़ीगोड़ा चर्च गयी हुई थी. बेटी चर्च से लौटी तो मां को लहूलुहान और मृत अवस्था में पड़ा हुआ पाया. इसके बाद उसने पिता व आसपास के लोगों को इसकी जानकारी दी.
घटना की सूचना पुलिस को सोमवार सुबह मिली जिसके बाद थाना प्रभारी गोपीनाथ तिवारी, एसआइ योगेंद्र मिश्रा दलबल के साथ मतकमबेड़ा गांव पहुंचे और शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. थाना प्रभारी ने बताया कि घटनास्थल पर टूटा हुआ चाकू और खून लगा पत्थर मिला है. मृतका के पति विक्की जोंको ने बताया कि उसका बेटा संजय जोंको बड़बिल में काम करता है जबकि तीन बेटियों में से दो की शादी हो चुकी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement