मांगों को लेकर एआइएलआरएसए ने क्रू लॉबी में किया प्रदर्शन
Advertisement
रनिंग स्टाफ का वेतन जल्द बढ़ाये सरकार
मांगों को लेकर एआइएलआरएसए ने क्रू लॉबी में किया प्रदर्शन चक्रधरपुर : चक्रधरपुर के क्रू लॉबी परिसर में सोमवार को केंद्रीय कार्यकारिणी कमेटी के आह्वान पर ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टॉफ एसोसिएशन (एआइएलआरएसए) ने विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन किया. साथ ही 24 अगस्त के धरना प्रदर्शन को सफल बनाने पर विचार-विमर्श भी किया. साथ […]
चक्रधरपुर : चक्रधरपुर के क्रू लॉबी परिसर में सोमवार को केंद्रीय कार्यकारिणी कमेटी के आह्वान पर ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टॉफ एसोसिएशन (एआइएलआरएसए) ने विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन किया. साथ ही 24 अगस्त के धरना प्रदर्शन को सफल बनाने पर विचार-विमर्श भी किया. साथ ही शाखा सचिव एके सिंह के नेतृत्व में ट्रेन चालकों ने वरीय मंडल कार्मिक पदाधिकारी मणिक शंकर से वार्ता की एवं अपने लंबित मांगों को रखा.
जिसमें एएलपी का अपग्रेडेशन करने, सातवें वेतन आयोग के अनुसार रनिंग स्टाफ के वेतन में वृद्धि करने, सहायक लोको पायलट के लिए टूल बॉक्स लेकर कार्य करने के निर्देश को वापस लेने, रनिंग एलाउंस का निर्धारण आरएसी 1980 के फार्मूला के अनुसार सुनिश्चित करने, मेल व एक्सप्रेस गाड़ियों के सहायक लोको पायलट से कपलिंग काटना व जोड़ना बंद करने की मांगे शामिल है. श्री सिंह ने कहा कि एआइएलआरएसए के दपू रेलवे सचिव पारस कुमार के आह्वान पर चक्रधरपुर में प्रदर्शन किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement