चक्रधरपुर : शहर की सबसे महत्वाकांक्षी योजना, ठोस कचरा प्रबंधन के लिए सरकार ने चक्रधरपुर नगर पर्षद को 1.31 करोड़ रुपये आवंटित किये हैं. कागजों में दफन उक्त योजना के अब धरातल पर उतरने की उम्मीद बढ़ गयी है. शहर की गंदगी के निस्तारण का स्थायी व ठोस समाधान सपना सा लगता था, लेकिन सरकार द्वारा इसके लिए राशि आवंटित कर दिये जाने से इसके साकार होने की दिशा में पहल हो गयी है. उक्त राशि से नगर पर्षद खूंटपानी में 11.44 एकड़ जमीन की रजिस्ट्री करायेगी.
फिलहाल नगर पर्षद के पास कचरा निस्तारण का कोई ठोस इंतजाम नहीं है. शहर के कचरे को नगर पर्षद फिलहाल प्रखंड कार्यालय के पीछे श्मशान घाट के समीप, रानी तालाब के समीप डंप कराती है. ठोस कचरा प्रबंधन की नयी योजना के तहत कचरे का आधुनिक तकनीक से निस्तारण होगा, जिससे खाद का भी निर्माण होगा.

