आनंदपुर : प्रखंड के बेड़ाकेंदुदा पंचायत क्षेत्र के आसपास हाथियों के दस्तक देने ग्रामीण भयभीत हैं. हालांकि हाथियों द्वारा अबतक किसी प्रकार की क्षति पहुंचाये जाने की सूचना नहीं है. ग्रामीणों के अनुसार तीन दिन पहले सात हाथियों के एक झुंड को बुरुतुलुंडा में देखा गया था. इधर, हाथियों के आने की सूचना पर आनंदपुर रेंजर बुधन राम द्वारा ग्रामीणों के बीच पटाखे,
टॉर्च लाइट आदि का वितरण किया गया. साथ ही ग्रामीणों को सावधान रहने एवं जंगल की अोर नहीं जाने की सलाह दी. श्री बुधन राम ने बताया कि हाथियों झुंड सिमडेगा जिले के बानो थाना क्षेत्र की अोर से आया है. हाथियों को बेड़ाकेंदुदा और मोरेंग में भी देखा गया था. हाथियों को खदेड़ने का प्रयास किया जा रहा है.