चक्रधरपुर : सोमवार को अनुमंडल अस्पताल में बारिश के मौसम को देखते हुए डॉक्टर व स्वास्थ्यकर्मियों की बैठक चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आरएन सोरेन की अध्यक्षता में हुई. बैठक में कहा गया कि बारिश मौसम में संक्रमण फैलने का खतरा सबसे अधिक रहता है. इसलिए सभी स्वास्थ्य कर्मी अलर्ट रहें.
मलेरिया, डायरिया प्रकोप क्षेत्र में अधिक ध्यान देने, मलेरिया व डायरिया का लक्षण दिखने के साथ ही रक्त जांच करने, संस्थागत प्रसव 90 प्रतिशत करने, शत प्रतिशत टीकाकरण करने, मलेरिया प्रभावित जगहों में डीडीटी का छिड़काव करने आदि विषय पर चरचा की गयी. डॉक्टर श्री सोरेन ने कहा कि बारिश की वजह से हवा में आर्द्रता बढ़ी है तथा वातावरण में नमी है. इस वजह से इन दिनों वायरल, फंगस और बैक्टीरियल बुखार ज्यादा सताते हैं. इसके अलावा टाइफाइड, जोंडिस, फूड प्वाइजनिंग, सर्दी व खांसी से लोग परेशान रहते हैं. मौके पर पवन कुमार, रवि सिंह, टी पदमावती, कुमकुम समेत कई स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे.