दुखद. राजखरसावां स्टेशन पर हुई घटना
Advertisement
इंजन पर चढ़ा युवक ओएचइ से झुलसा
दुखद. राजखरसावां स्टेशन पर हुई घटना चक्रधरपुर : चक्रधरपुर रेल मंडल अंतर्गत हावड़ा-मुंबई मुख्य रेल मार्ग स्थित राजखरसावां स्टेशन के पास मालगाड़ी के इंजन पर चढ़ा एक युवक अोएचइ से झुलस गया. इससे ट्रेन वहीं खड़ी हो गयी. वहीं झुलसे युवक को रेलवे अस्पताल चक्रधरपुर में भरती कराया गया है. घटना शनिवार रात करीब आठ […]
चक्रधरपुर : चक्रधरपुर रेल मंडल अंतर्गत हावड़ा-मुंबई मुख्य रेल मार्ग स्थित राजखरसावां स्टेशन के पास मालगाड़ी के इंजन पर चढ़ा एक युवक अोएचइ से झुलस गया. इससे ट्रेन वहीं खड़ी हो गयी. वहीं झुलसे युवक को रेलवे अस्पताल चक्रधरपुर में भरती कराया गया है. घटना शनिवार रात करीब आठ बजे की है.
बताया जाता है कि उक्त युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त है. जानकारी अनुसार राजखरसावां स्टेशन से एक मालगाड़ी आगे की ओर बढ़ी, तभी ट्रेन के इंजन के ऊपर ओएचइ लाइन से चिंगारी निकलने लगी.
चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया. इस तरह ओएचइ में विद्युत प्रवाह ठप कर दी गयी. सूचना पाकर आरपीएफ व जीआरपी की टीम घटना स्थल पर पहुंची. इंजन का जायजा लिया, तो देखा कि एक युवक झुलस पड़ा है. उसे बेहोशी की हालत में राजखरसावां से चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल लाया गया. युवक के शरीर का अधिकांश हिस्सा झुलस गया है. होश आने पर विक्षिप्त युवक ने बताया कि वह पश्चिमी बंगाल के मालदा निवासी इशबरुल खान का पुत्र आरीफ खान है.
मालदा से राजखरसावां भटक कर आया था. शनिवार रात राजखरसावां में ट्रेन के इंजन पर चढ़ कर लेट गया था. ट्रेन के बढ़ते ही उसका हाथ इंजन के पेंटो पर पड़ा, जिससे पेंटो और ओएचइ लाइन से चिंगारी निकलने लगी और इससे युवक झुलस गया. युवक की हालत गंभीर बनी हुई है. घटना के कुछ देर बाद मालगाड़ी को रवाना कर दिया गया.
गंभीर हालत में युवक रेलवे अस्पताल में भरती
पश्चिमी बंगाल के मालदा निवासी इशबरुल खान का पुत्र है इलाजरत आरीफ खान
मालदा से भटक कर आया था राजखरसावां
पूर्व डीआइजी प्रशांत कर्ण बने राष्ट्रीय महासचिव
अखिल भारतीय कवि सभा
पास होने का जो एहसास होता है, वहीं एहसास तुम्हारे बाद मेरे पास होता है…
राष्टीय अध्यक्ष रामावतार निश्चल ने की घोषणा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement