बड़बिल : रविवार की रात से लापता डंपर मालिक मोहम्मद युनुस (40) का शव बड़बिल स्थित कारो नदी से बरामद हुआ है. बुधवार सुबह नदी गए लोगों ने किसी अज्ञात शव को नदी में तैरता देख पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उक्त शव की पहचान लापता डंपर मालिक युनुस के रूप में की गयी.
घटना की खबर मिलते थी घटना स्थल नदी क्षेत्र में लोगों की भीड़ जुटने लगी. पुलिस शव को मौके से निकाल कर पोस्ट मार्टम के लिए बड़बिल स्वास्थ्य केंद्र ले गयी. जहां मृतकों के परिजन व स्थानीय लोगों ने हत्या की आशंका जताते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी और मुआवजे के लिए दोपहर 12:00 से 2:00 बजे तक हंगामा किया. प्रशासन द्वारा काफी समझाने के बाद शव का पोस्टमार्टम किया गया. शव देख लगता है कि युनुस की हत्या के बाद शव को छुपाने के लिए बड़े से पत्थर से दबाया होगा. शव फूल जाने पर तैरने लगा.

