बड़बिल : रविवार की रात से लापता डंपर मालिक मोहम्मद युनुस (40) का शव बड़बिल स्थित कारो नदी से बरामद हुआ है. बुधवार सुबह नदी गए लोगों ने किसी अज्ञात शव को नदी में तैरता देख पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उक्त शव की पहचान लापता डंपर मालिक युनुस के रूप […]
बड़बिल : रविवार की रात से लापता डंपर मालिक मोहम्मद युनुस (40) का शव बड़बिल स्थित कारो नदी से बरामद हुआ है. बुधवार सुबह नदी गए लोगों ने किसी अज्ञात शव को नदी में तैरता देख पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उक्त शव की पहचान लापता डंपर मालिक युनुस के रूप में की गयी.
घटना की खबर मिलते थी घटना स्थल नदी क्षेत्र में लोगों की भीड़ जुटने लगी. पुलिस शव को मौके से निकाल कर पोस्ट मार्टम के लिए बड़बिल स्वास्थ्य केंद्र ले गयी. जहां मृतकों के परिजन व स्थानीय लोगों ने हत्या की आशंका जताते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी और मुआवजे के लिए दोपहर 12:00 से 2:00 बजे तक हंगामा किया. प्रशासन द्वारा काफी समझाने के बाद शव का पोस्टमार्टम किया गया. शव देख लगता है कि युनुस की हत्या के बाद शव को छुपाने के लिए बड़े से पत्थर से दबाया होगा. शव फूल जाने पर तैरने लगा.
चालक टिंकू और पडोसी शंभु जबरन उठा ले गए थे युनुस को
मृत युनुस की दोनों पत्नियों के अनुसार रविवार की रात युनुस की अपने डंपर के ड्राइवर टिंकू के साथ झगडा हुआ था. ड्राइवर टिंकू नो एंट्री खुलने के बाद भी डंपर ले कर नहीं जा रहा था. जिसके कारण युनुस टिंकू से उलझ गया था.रात करीब 11 बजे टिंकू ने फोन कर युनुस को घर से बाहर बुलाया. बाहर एक बाइक पर टिंकू के साथ पड़ोसी शंभु भी था.दोनों ने युनुस को जबरन बाइक में बैठा कर लेकर चले गये. इस दौरान डंपर में बैठा डंपर का हेल्पर सब कुछ देख रहा था. रात करीब दो बजे हेल्पर मृत युनुस की पत्नी के घर गया और पूछा की भैया घर लौटे क्या. नहीं लौटने की बात सुन कर उसने ड्राइवर टिंकू और शंभु ने युनुस को जबरन बाइक में बैठा कर ले जाने की बात कही. सोमवार सुबह मृत की दोनों पत्नियां व परिजन शंभु के घर पहुंचे और युनुस के बारे पूछा, तो शंभु ने कहा कि वे पीएचडी में ही है. इसके बाद वह युनुस को खोजने का बहाना कर फरार हो गया. जिसके बाद बड़बिल थाना में टिंकू और शंभु के खिलाफ मामला दर्ज कराया. मृत युनुस वार्ड नंबर आठ स्थित पीएचडी रोड निवासी है और ड्राइवर टिंकू तथा शंभु भी वहीं का रहने वाले है.