बड़ाबांबो. वज्रपात से ट्रैक्शन पावर व सिग्न्ल सिस्टम फेल
Advertisement
दो घंटे विलंब चलीं एक्सप्रेस व पैसेंजर
बड़ाबांबो. वज्रपात से ट्रैक्शन पावर व सिग्न्ल सिस्टम फेल सभी ट्रेनें राजखरसावां व बड़ाबांबो स्टेशन के बीच फंसी रहीं घटना सोमवार देर रात की मरम्मत व उपकरणों को बदलने में लगा करीब दो घंटे का समय चक्रधरपुर : चक्रधरपुर रेल मंडल के हावड़ा-मुंबई मुख्य रेल मार्ग अंतर्गत चक्रधरपुर से करीब 5 किमी दूर बड़ाबांबो स्टेशन […]
सभी ट्रेनें राजखरसावां व बड़ाबांबो स्टेशन के बीच फंसी रहीं
घटना सोमवार देर रात की
मरम्मत व उपकरणों को बदलने में लगा करीब दो घंटे का समय
चक्रधरपुर : चक्रधरपुर रेल मंडल के हावड़ा-मुंबई मुख्य रेल मार्ग अंतर्गत चक्रधरपुर से करीब 5 किमी दूर बड़ाबांबो स्टेशन पर वज्रपात से ट्रैक्शन पावर व सांकेतिक सिस्टम फेल हो गया. इससे ट्रेन परिचालन अस्त-व्यस्त हो गया. शालीमार-कुर्ला एक्सप्रेस, टाटा-चक्रधरपुर लोकल ट्रेन, आद्रा-चक्रधरपुर सवारी गाड़ी व बड़बिल-चक्रधरपुर इंटरसिटी ट्रेन घंटों विलंब से चक्रधरपुर पहुंची. ये सभी ट्रेनें राजखरसावां व बड़ाबांबो स्टेशन के बीच फंसी रही. इसे ट्रेनों के यात्री भयभीत रहे.
घटना सोमवार देर रात की है. बारिश के दौरान वज्रपात से अत्याधुनिक इलेक्ट्रॉनिक इंटर लॉकिंग सिस्टम, एकीकृत विद्युत वितरण प्रणाली आदि फेल हो गया. इससे रेल यातायात अस्त व्यस्त हो गया. इसकी मरम्मत व उपकरणों को बदलने में करीब दो घंटे का समय लगा. इसके बाद हावड़ा-मुंबई मुख्य रेल मार्ग में ट्रेनों का परिचालन हो सका.
स्टेशनों में नहीं है अत्याधुनिक तड़ित चालक
रेलवे इंटरलॉकिंग सिस्टम को वज्रपात से बचाने के लिए राजखरसावां व बड़ाबांबो स्टेशन पर अत्याधुनिक तड़ित चालक नहीं हैं. जबकि अधिक ऊंचाई वाले स्टेशनों को वज्रपात से बचाने के लिए अाधुनिक तड़ित चालक उपकरण लगाये गये हैं. ऊचाई के कारण राजखरसावां व बड़ाबांबो स्टेशन में सबसे ज्यादा बिजली गिरती है. इसके अलावा लोटापहाड़-मनोहरपुर सेक्शन के स्टेशन पर भी ऊंचाई पर होने की वजह से रेलवे का सिग्नल सिस्टम व ट्रैक्शन अक्सर वज्रपात से प्रभावित हो जाता है.
ये ट्रेनें हुई विलंब
इस दौरान राजखरसावां समेत विभिन्न स्टेशनों में ट्रेनें रुकी रही. शालीमार-कुर्ला एक्सप्रेस ट्रेन 21. 8 मिनट बजे के बजाय 22.27 बजे चक्रधरपुर स्टेशन पहुंची. जबकि टाटा-चक्रधरपुर लोकल ट्रेन 8 बजे की बजाय 22.50 बजे, आद्रा -चक्रधरपुर पैसेंजर ट्रेन 22.25 बजे की बजाय 23.07 बजे और बड़बिल-चक्रधरपुर इंटरसीटी 8.30 बजे की बजाय 22.05 बजे चक्रधरपुर पहुंची.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement