28.1 C
Ranchi
Thursday, March 28, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

NAAC से बेहतर ग्रेड पाने की तैयारी में झारखंड का कोल्हान विश्वविद्यालय, निरीक्षण के लिए जल्द आएगी टीम

चाईबासा : नैक (National Assessment and Accreditation Council) की टीम जल्द कोल्हान विश्वविद्यालय का निरीक्षण करने पहुंचेगी. टीम यहां तीन दिनों तक उपलब्ध संसाधन व सुविधाओं को देखेगी. टीम की रिपोर्ट के आधार पर विश्वविद्यालय को नैक से ग्रेड मिलेगा. इसे लेकर जोर-शोर से तैयारी की जा रही है.

चाईबासा : नैक (National Assessment and Accreditation Council) की टीम जल्द कोल्हान विश्वविद्यालय का निरीक्षण करने पहुंचेगी. टीम यहां तीन दिनों तक उपलब्ध संसाधन व सुविधाओं को देखेगी. टीम की रिपोर्ट के आधार पर विश्वविद्यालय को नैक से ग्रेड मिलेगा. इसे लेकर विवि प्रशासन जोर-शोर से तैयारी कर रहा है. कोल्हान विश्वविद्यालय पहुंचकर नैक की टीम यह पता कर सकती है कि शिक्षक समय पर क्लास लेते हैं या नहीं, शिक्षण का स्तर कैसा है, विभाग के शिक्षक व शोधार्थियों से सवाल पूछे जा सकते हैं.

नैक से बेहतर ग्रेड पाने के लिए पीजी भवन, प्रशासनिक भवन, परीक्षा भवन व सेंट्रल लाइब्रेरी को अप टू डेट किया जा रहा है. टीम तीन दिनों तक कोल्हान विश्वविद्यालय के शैक्षणिक स्तर की पड़ताल करेगी. इसके बाद अपनी रिपोर्ट देगी. टीम बतायेगी कि विवि का शैक्षणिक स्तर, परीक्षा प्रणाली, प्रशासनिक स्तर, छात्रों को मिलने वाली सुविधा, शोध की व्यवस्था आदि की क्या स्थिति है. विवि के सभी विभागों में उच्च शिक्षा की गुणवत्ता, शोध कार्यां के लिए उपलब्ध सुविधाएं व उपलब्ध पुस्तकों की जानकारी ली जा सकती है.

Also Read: छठी कक्षा का छात्र नहीं लिख सका आवेदन, तो झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने शिक्षकों को लगायी फटकार

कोल्हान विश्वविद्यालय पहुंचकर नैक की टीम यह पता कर सकती है कि शिक्षक समय पर क्लास लेते हैं या नहीं, शिक्षण का स्तर कैसा है, विभाग के शिक्षक व शोधार्थियों से सवाल पूछे जा सकते हैं. विभाग में लाइब्रेरी की सुविधा व उपलब्ध किताबों को देखा जा सकता है. पढ़ाने के लिए किस मैथड का उपयोग किया जाता है. पढ़ाई केवल सामान्य लेक्चर से होती है या ऑडियो विजुअल तरीके से. छात्रों की उपस्थिति, पढ़ाई के लिए किन भाषाओं का इस्तेमाल किया जा रहा है. इस संबंध में पूछताछ की जा सकती है.

Also Read: सावधान! BSL में नौकरी के नाम पर ठगों का रैकेट सक्रिय, अटेंडेंट कम टेक्नीशियन के 146 पदों पर होनी है बहाली

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें