चाईबासा.
मुफ्फसिल थाना अंतर्गत सिंहपोखरिया रेलवे स्टेशन के पास शुक्रवार की शाम बाइक और स्कूटी में जोरदार टक्कर हुई, जिससे दोनों युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मृतकों की पहचान झींकपानी के बिंगतोपांग गांव निवासी शिवा बुड़ीउली (18) और नरसंडा गांव के दिउरीसाई टोला निवासी निशाल उंडिल (18) के रूप में हुई. घटनास्थल से दोनों युवकों को सदर अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शनिवार को दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. शिवा अपने ससुराल टेकराहातु से बाइक पर सवार होकर अपने घर बिंगतोपांग जा रहा था. वहीं निशाल उंडिल बिंगतोपांग गांव से अपने घर नरसंडा के दिउरीसाई आ रहा था. इसी दौरान रास्ते में सिंहपोखरिया रेलवे स्टेशन मोड़ पर दोनों की आमने-सामने टक्कर हो गयी. दोनों को सिर और शरीर पर गंभीर चोटें आयी थी. मृतक शिवा बुड़ीउली का एक तीन साल की बच्ची है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

