9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड के बेरोजगारों के लिए रोजगार मेला बन रहा कारगर, ऑन स्पॉट मिल रहे ऑफर लेटर

पूर्वी सिंहभूम के चाकुलिया डाकबंगला में लगे रोजगार मेले में 174 युवाओं को रोजगार मिला. रोजगार मेला से बेराेजगारों को रोजगार मिल रहा है. 17 कंपनियां इस मेले में शामिल हुए.

Jharkhand News: पूर्वी सिंहभूम जिला अंतर्गत चाकुलिया डाकबंगला में श्रम एवं नियोजन विभाग की ओर से रोजगार मेला का आयोजन किया गया. इसमें 17 कंपनियां शामिल हुईं. 174 युवाओं को ऑन स्पॉट ऑफर लेटर प्रदान किया गया. इसके अलावा 423 अभ्यार्थियों को शॉर्टलिस्टेड कर विभिन्न कंपनियों में इंटरव्यू के लिए बुलाया गया.

विधायक समीर महंती ने रोजगार मेले का किया उद्घाटन

इससे पहले विधायक समीर महंती ने रोजगार मेले का उद्घाटन किया. मौके पर उन्होंने कहा कि राज्य सरकार युवाओं को रोजगार देने के लिए तत्पर है. दर्जनों कंपनियों को चाकुलिया बुलाकर युवाओं को नौकरी देने का काम किया जा रहा है. इसके अलावे सरकार की ओर से भी बहाली निकालने की प्रक्रिया जारी है. रोजगार पाकर युवा सशक्त बनेंगे. आठवीं पास से लेकर स्नातक, आइटीआइ, डिप्लोमा एवं बीटेक पास युवाओं को शैक्षणिक योग्यता के अनुसार सभा स्थल पर विधायक द्वारा नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया.

युवाओं के लिए कई उम्मीदें लेकर आया रोजगार मेला

चाकुलिया के रघुनाथपुर निवासी जगन्नाथ सोरेन ने कहा कि रोजगार मेले का आयोजन युवाओं के लिए कई उम्मीदें लेकर आता है. चाकुलिया रोजगार मेले में विभिन्न कंपनियां शामिल हुए. अधिकतर सिक्योरिटी एजेंसियां मेले में शामिल हुई. वर्तमान में पढ़ाई कर रहे तथा किसी जॉब की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए यह रोजगार मेला खासा असरदार नहीं था. परंतु नौकरी पाने से वंचित वैसे बेरोजगार युवा जिनकी उम्र समाप्त होने को है. ऐसे युवाओं के लिए यह रोजगार मेला वरदान साबित होगा.

Also Read: Jharkhand Weather Update News: बारिश से अभी नहीं मिलेगी राहत, जानें कब से मौसम होगा साफ

जिनके हाथ में कौशल, वो नहीं रह सकता बेरोजगार

वहीं, चाकुलिया के माछकांदना निवासी सुकुमार हांसदा ने कहा कि विधायक समीर महंती के प्रयास से आयोजित इस रोजगार मेले में काफी उत्साहित होकर शामिल हुआ. रोजगार मेले में सुरक्षा एजेंसियां समेत कई प्राइवेट कंपनियां नौकरी देने के लिए शामिल हुई. रोजगार मेले में पहुंचकर मुझे यह पता चला कि जिनके हाथ में कौशल है वे बेरोजगार नहीं रह सकते. आठवीं कक्षा से लेकर उच्च शिक्षा प्राप्त युवाओं को रोजगार मेले में नौकरी दी जा रही है. इस प्रकार का आयोजन होते रहना जरूरी है.

ये कंपनियां हुईं शामिल

– सेवा सहयोग सिक्योरिटीज प्राइवेट लिमिटेड, आदित्यपुर

– मां गायत्री कंस्ट्रक्शन

– नैश इंडस्ट्री, बेंगलुरु

– स्ट्रीम डिजिटल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड

– नेशनल प्रोटेक्टिव सिक्योरिटी सर्विसेज, गम्हरिया

– एवी इंटरप्राइजेज, गम्हरिया

– ड्रॉव सिक्योरिटी सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड, गम्हरिया

– टैलेंट नेक्सा सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड

– क्वालिटी फैब्रिकेटर्स

– युवा शक्ति फाउंडेशन

– कृष्णा इंटरप्राइजेज, जमशेदपुर

– जय दुर्गा इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी प्राइवेट लिमिटेड

– आपटु स्किल्स, नयी दिल्ली

– भगवती शॉप फैक्ट्री, चाकुलिया

– जगदंबा केमिकल्स, चाकुलिया

– आरएस टेली सर्विसेज हैदराबाद

– महिंद्रा टू व्हीलर्स, हिमाचल प्रदेश

– किया मोटर्स, आंध्र प्रदेश

– एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज, हैदराबाद

– टीवीएस लिमिटेड.

ये थे उपस्थित

बीडीओ देवलाल उरांव, नियोजन पदाधिकारी बम बैजू, जिला नियोजन पदाधिकारी प्रियंका भारती, नियोजन पदाधिकारी अजय कुमार, दुर्गा खलखो, दीपक भगत, प्रखंड प्रमुख धनंजय करुणामय, 20 सूत्री अध्यक्ष साहेबराम मांडी, नगर पंचायत अध्यक्ष संध्या रानी सरदार, थाना प्रभारी वरुण यादव, घनश्याम महतो, गौतम दास, विशाल बारिक उपस्थित थे.

Also Read: झारखंड : H3N2 वायरस की दस्तक से स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, जमशेदपुर के MGM में 10 व सदर अस्पताल में 5 बेड रिजर्व

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel