9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East Singhbhum News : जेपीएससी प्रशिक्षु अधिकारियों को मिला प्रशिक्षण, विकास योजनाओं पर मंथन

स्थानीय कला, संस्कृति और पर्यटन से जुड़े पहलुओं से अवगत हुए प्रशिक्षु

घाटशिला. घाटशिला में जेपीएससी के 11वीं से 13वीं बैच के 40 प्रशिक्षु अधिकारियों का रविवार को क्षेत्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया. प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य प्रशिक्षुओं को फील्ड स्तर पर प्रशासनिक कार्यों, विकास योजनाओं और ग्रामीण पर्यटन मॉडल की व्यावहारिक जानकारी देना था. कार्यक्रम घाटशिला एसडीओ सुनील चंद्र, कलामंदिर सीसीएएफ जमशेदपुर व हेरिटेज विलेज संचालन समिति के सहयोग से संपन्न हुआ. शुक्रवार को प्रशिक्षु घाटशिला पहुंचे थे, शनिवार को प्रखंड कार्यालय में बैठक के दौरान उनका स्वागत किया गया और उन्हें विभिन्न सरकारी विकास योजनाओं की जानकारी दी गयी. प्रशिक्षुओं को घाटशिला के विभिन्न पंचायतों में संचालित योजनाओं का भ्रमण कराया गया. प्रशिक्षण के दौरान काशिदा पंचायत में आबुआ आवास योजना, 15वीं वित्त आयोग की योजनाएं, गोबर गैस प्लांट, हेरिटेज विलेज मॉडल और आम बागवानी का अवलोकन कराया गया. इसके साथ ही धालभूमगढ़ के आमाडुबी में पाटकर पेंटिंग की जानकारी देकर स्थानीय कला, संस्कृति और पर्यटन से जुड़े पहलुओं से भी अवगत कराया गया. यह प्रशिक्षण उन्हें व्यावहारिक अनुभव प्रदान करेगा. प्रशिक्षुओं ने बुरुडीह डैम का भी भ्रमण किया, जहां उन्हें प्राकृतिक पर्यटन और पर्यावरणीय महत्व की भी जानकारी दी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel