9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East Singhbhum News : झारखंड के शहीद हमारे प्रेरणास्रोत, उनके बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता : विधायक

बाघुड़िया में समारोहपूर्वक मनी दिशोम गुरु शिबू सोरेन व पूर्व सांसद सुनील महतो की जयंती

गालूडीह. घाटशिला प्रखंड के बाघुड़िया शहीद स्थल पर रविवार को दिशोम गुरु शिबू सोरेन और पूर्व सांसद सुनील महतो की जयंती समारोहपूर्वक मनायी गयी. गुरुजी शिबू सोरेन की 82वीं और पूर्व सांसद सुनील महतो की 60वीं जयंती पर बाघुड़िया शहीद मैदान में झामुमो की ओर सभा आयोजित की गयी. इसमें काफी संख्या में लोगों ने भाग लिया. सबसे पहले विधायक सोमेश सोरेन और झामुमो के वरीय नेता आस्तिक महतो, लालटू महतो ने शहीद स्थल पर माल्यार्पण कर नमन किया. फिर बाघुड़िया मैदान में स्थापित शहीद सुनील महतो की आदमकद मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गयी. इसके बाद शहीद मैदान में गुरुजी और सुनील महतो के नाम पर केक काटा गया. इसमें स्कूली बच्चों ने भाग लिया. इस मौके पर विधायक सोमेश सोरेन ने कहा कि झारखंड के शहीदों और आंदोलनकारियों के सपनों को साकार करने की ओर मुख्यमंत्री अग्रसर हैं. झारखंड के बलिदानियों का जो सपना था वह साकार हो, इसके लिए राज्य सरकार चरणबद्ध काम कर रही है. गुरुजी, सुनील दा, बाबा रामदास सोरेन समेत तमाम शहीदों और आंदोलनकारियों के बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता. उनसे हमें प्रेरणा मिलती है. ये झारखंडियों के प्रेरणाश्रोत हैं. बाबा रामदास सोरेन का बाघुड़िया से काफी लगाव था. मैं भी उन्हीं के राह पर चल रहा हूं. बहुत जल्द बाघुड़िया में सड़क का शिलान्यास और स्कूल की चाहरदीवारी करायी जायेगी.

200 जरूरतमंदों के बीच बांटे कंबल :

इस मौके पर बाघुड़िया में कंबल वितरण भी किया गया. विधायक सोमेश सोरेन, आस्तिक महतो और लालटू महतो ने 200 जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया. विधायक ने कहा कि ठंड में गरीब और बेसहारा लोगों को सबसे अधिक परेशानी होती है, जिनके पास पर्याप्त कपड़े या ठंड से बचाव के साधन नहीं होते. इसी पीड़ा को महसूस करते हुए जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया गया. बाघुड़िया शहीद मैदान में विधायक ने गांव के करीब 300 स्कूली बच्चों के बीच कॉपी-कलम और बिस्कुट का भी वितरण किया. इस मौके पर झामुमो नेता आस्तिक महतो, लालटू महतो, कालीपद गोराई, वकील हेंब्रम, रतन महतो, मंटू महतो, सोनाराम सोरेन, शेख बदरूद्दीन अली, दुलाराम टुडू, अशोक महतो, बादल किस्कू, ध्यानचंद सोरेन, फूलचांद टुडू, नीलकंठ महतो, नकुल महतो, अशोक सिंह, गोल्डी सिंह, कमल महतो, सपन महतो, गोविंद सरोज, अनिल सिंह, राजेश गोप, सुखलाल हांसदा, सुजय सिंह, अंपा हेंब्रम, सिप्पू शर्मा, रामचंद्र मुर्मू, रायसेन टुडू, साकला मुर्मू, फूलचांद टुडू, विक्रम मुर्मू, ठाकुर मुर्मू, सुनील मार्डी, सुजय सिंह, सुशील मार्डी समेत अनेक ग्रामीण उपस्थित थे.

”सुनील दा के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता”

चाकुलिया. चाकुलिया स्थित विधायक कार्यालय में झामुमो प्रखंड समिति की ओर से रविवार को दिशोम गुरु शिबू सोरेन व पूर्व सांसद शहीद सुनील महतो की जयंती मनायी गयी. इस अवसर पर दोनों नेताओं की तस्वीरों पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. विधायक समीर मोहंती ने दिशोम गुरु शिबू सोरेन व शहीद सुनील महतो की तस्वीरों पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया. उन्होंने कहा कि दिशोम गुरु शिबू सोरेन झारखंड राज्य के निर्माता थे. उनकी जीवनी आज के युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है. कार्यक्रम में प्रमुख धनंजय करूणामय, शिवचरण हांसदा, साहेबराम मांडी, घनश्याम महतो, निर्मल महतो, राजा बारिक आदि उपस्थित रहे. वहीं दूसरी ओर, विधायक के नेतृत्व में झामुमो नेता व कार्यकर्ताओं ने सिमदी चौक पर शहीद सुनील महतो की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने शहीद सुनील महतो की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वे अक जन नेता थे. सांसद रहते हुए उन्होंने क्षेत्र के लिए जो कार्य किया, उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता. मौके पर साहेबराम मांडी, निर्मल महतो, स्वरूप महतो, मनोज महतो, अनिमेष महतो, हिमांशु दास, शुभम दास आदि शामिल थे.

लोधाशोली चौक पर मनी सुनील महतो की जयंती

चाकुलिया के लोधाशोली चौक पर स्थित शहीद सुनील महतो की प्रतिमा पर झामुमो नेता टुलु साव के नेतृत्व में माल्यार्पण कर जयंती मनायी गयी. इस दौरान पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि जगदीश गोपी उपस्थित थे. शहीद सुनील महतो की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनकी जीवनी को याद किया गया.

मुसाबनी में दिशोम गुरु और शहीद सुनील महतो को याद किया

मुसाबनी. मुसाबनी नंबर एक स्थित झामुमो पार्टी कार्यालय में प्रखंड अध्यक्ष प्रधान सोरेन के नेतृत्व में रविवार को पार्टी कार्यकर्ताओं ने दिशोम गुरु स्व शिबू सोरेन व पूर्व सांसद स्व सुनील महतो की जयंती मनायी. इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने दोनों नेताओं की तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. मौके पर प्रधान सोरेन व केंद्रीय समिति सदस्य शंकर चंद्र हेंब्रम ने कहा झारखंड अलग राज्य के पुरोधा दिशोम गुरु स्व शिबू सोरेन द्वारा झारखंड राज्य के लिए किए गये कार्यों को झारखंड के लोग सदा याद रखेंगे. इसके साथ ही शहीद सुनील महतो के पार्टी व समाज के लिए किए गये कार्यों को भी पार्टी नेताओं ने याद किया. वहीं पार्टी नेताओं ने जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया. मौके पर जगदीश बास्के, मितेश चंद्र हांसदा, महेश्वर हांसदा, मुखिया रामचंद्र मुर्मू,संजीवन पातर, पालू माझी, अब्दुल मोहिद, रविंद्र राज आदि उपस्थित थे.

शहीदों के सपनों को साकार कर रही सरकार : आस्तिक

गालूडीह. झामुमो के वरीय नेता आस्तिक महतो ने कहा कि झारखंडियों के सपने को साकार करने के लिए सीएम हेमंत सोरेन संघर्षरत हैं. आंदोलनकारियों के सपनों को साकार कर रहे हैं. गुरुजी शिबू सोरेन, सुनील दा, रामदास दा झारखंड के ऐसे धरोहर थे, जिन्हें कभी भुलाया नहीं जा सकता. ये लोग सदा याद रहेंगे. उनलोगों से हमलोगों को प्रेरणा मिलती है.

गालूडीह में पूर्व सांसद सुनील महतो की जयंती मनी

गालूडीह. गालूडीह बस स्टैंड चौक पर स्थापित शहीद सुनील महतो और प्रभाकर महतो की मूर्ति पर माल्यार्पण कर सुनील दा की जयंती मनायी गयी. मौके पर विधायक सोमेश सोरेन समेत झामुमो कार्यकर्ता जुटे. मूर्तियों पर माल्यार्पण कर नमन किया गया. मौके पर लालटू महतो, कालीपद गोराई, वकील हेंब्रम, रतन महतो, मंटू महतो, सुखलाल हांसदा, अंपा हेंब्रम, शेख बदरूद्दीन अली, नीलकांत महतो, बादल किस्कू, दुलाराम, अशोक महतो, ओपू सरकार, सोनाराम सोरेन, सुजय सिंह, फूलचांद टुडू, सिप्पू शर्मा, सुशील मार्डी आदि उपस्थित थे.

घाटशिला में विधायक ने दिशोम गुरु को श्रद्धांजलि दी

घाटशिला. घाटशिला के झामुमो संपर्क कार्यालय में रविवार को दिशोम गुरु स्व शिबू सोरेन की 82वीं जयंती पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस अवसर पर घाटशिला विधायक सोमेश सोरेन ने उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया. इसके पश्चात केक काटा गया. विधायक ने कहा कि दिशोम गुरु का जीवन आदिवासी समाज के अधिकार, सम्मान और स्वाभिमान की लड़ाई को समर्पित रहा हैं. मौके पर कालीपद गोराई, वकील हेंब्रम, मुखिया प्रफुल्ल हांसदा, गोपाल कोइरी, सुजय सिंह, सुखलाल हांसदा, आनंद गोयल, रतन महतो, अंपा हेंब्रम समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel