कोलेबिरा. थाना क्षेत्र अंतर्गत रांची-सिमडेगा मुख्य पथ में पुतरीटोली गांव के समीप सड़क दुर्घटना में दो की मौत हो गयी, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. जानकारी के अनुसार तीन युवक प्रीतम केरकेट्टा, प्रीतम जय व मैक्सवेल कुल्लू एक बाइक पर सवार होकर पुतरीटोली की ओर आ रहे थे. इस क्रम में बाइक सवार ने सड़क किनारे खड़े एक ट्रक के पिछले हिस्से में टक्कर मार दी. घटना में 24 वर्षीय प्रीतम जय व मैक्सवेल कुल्लू की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं प्रीतम केरकेट्टा गंभीर रूप से घायल हो गया. ग्रामीणों के सहयोग से घायल को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां घायल प्रीतम केरकेट्टा का चिकित्सकों ने इलाज किया. घटना की जानकारी मिलते कोलेबिरा पुलिस दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच दोनों शवों को कब्जे में ले लिया.
पत्थर लदे दो वाहन जब्त
कोलेबिरा. जिला खनन पदाधिकारी ने रविवार की सुबह कोलेबिरा में अवध खनन के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया गया. खनन पदाधिकारी ने कनजोगा खनन क्षेत्र से पत्थर लोड एक ट्रैक्टर व एक हाइवा को पकड़ा. खनन पदाधिकारी ने दोनों वाहन चालक से पत्थर खनन के कागजात की मांग की. इस पर दोनों वाहन चालक ने किसी प्रकार के कागज दिखाने में असमर्थता व्यक्त की. इसके बाद जिला खनन पदाधिकारी ने दोनों वाहनों को पकड़ कर आगे की कार्रवाई के लिए कोलेबिरा पुलिस के हवाले कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है