सिमडेगा. सिमडेगा जिले में नारी सशक्तीकरण की मिसाल पेश करती हुई ठेठईटांगर प्रखंड के चांदनी आजीविका स्वयं सहायता समूह व पाकरटांड़ के विकास आजीविका स्वयं सहायता समूह समेत बानो प्रखंडों में प्राकृतिक विधि से पलाश ब्रांड अंतर्गत पलाश हर्बल गुलाल तैयार किया जा रहा है. प्राकृतिक गुलाल बनाने के लिए सूखे हुए पलाश के फूलों का प्रयोग किया जाता है. इसमें हरा रंग बनाने के लिए सूखा हुआ पालक साग, गुलाबी रंग बनाने के लिए चुकंदर, पीला रंग बनाने के लिए हल्दी व फूल, लाल रंग के लिए फूल का प्रयोग किया जा रहा है, जो पूरी तरह प्राकृतिक है. इस प्रकार के गुलाल त्वचा को किसी भी प्रकार से नुकसान नही पहुंचते हैं. ज्ञात हो कि मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, पलाश जेएसएलपीएस के निर्देश पर आठ मार्च को सभी जिलों व प्रखंडों में पलाश हर्बल गुलाल की प्रदर्शनी सह बिक्री के लिए स्टॉल लगाया जाना है. समूह की दीदियों का गुलाल बनाने का उत्साह होली पर्व के उमंग को और दोगुना कर रहा है. समूह की उद्यमी दीदियों ने इस प्रकार का प्रयास अन्य के लिए प्रेरणास्रोत व महिला सशक्तीकरण के लिए मील का पत्थर साबित होगा.
रमजान व होली को लेकर आलू व प्याज पर विशेष छूट
सिमडेगा. भरत वेजिटेबल एंड फ्रूट कंपनी की तरफ से होली व रमजान पर प्याज, आलू, अदरक, लहसुन के मूल्य में विशेष छूट दी जा रही है. यह छूट आठ से 10 मार्च तक जारी रहेगा. इस संबंध में कंपनी के भरत प्रसाद ने बताया कि पर्व के मद्देनजर प्याज 25 रुपये अदरक 50 रुपये आलू 10 रुपये, अनार 120 रुपये प्रति किलो दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि प्रत्येक व्यक्ति को आलू व प्याज पांच से 10 किलो तक दिया जायेगा. वहीं अदरक व लहसुन सर्वाधिक दो किलो तक दिया जाएगा. उक्त सामग्री बाजार समिति गोदान नंबर दो से प्राप्त किया जा सकता है. यह छूट 8, 9 और 10 मार्च तक जारी रहेगा. ग्राहक सुबह 10 बजे सुबह से लेकर शाम पांच बजे तक सामग्री प्राप्त कर सकते हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है