16.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एसपी से मिला कर्मचारी महासंघ का शिष्टमंडल

एसपी से मिला कर्मचारी महासंघ का शिष्टमंडल

सिमडेगा. झारखंड राज्य कर्मचारी महासंघ जिला शाखा सिमडेगा के जिला सचिव सुशील कुमार सिंह के नेतृत्व में कर्मचारी महासंघ का एक शिष्टमंडल नव पदस्थापित पुलिस अधीक्षक श्रीकांत सुरेश राव खोटरे से मिले. इस दौरान उन्हें बुके देकर स्वागत किया गया. जिला सचिव सुशील कुमार सिंह ने उन्हें कर्मचारी महासंघ की ओर से नववर्ष 2026 की शुभकामना दी. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आप सभी कर्मचारी पुलिस के एक अंग हैं. उन्होंने कहा कि हमारे विभाग में कोई भी समस्या के लिए मेरा दरवाजा खुला रहेगा. आपकी प्रत्येक समस्या में मैं आपका साथ रहूंगा. उन्होंने सभी कर्मचारियों को नववर्ष की शुभकामना दी. शिष्टमंडल में विजय उरांव, दीपक कुमार साहु, लक्ष्मी बड़ाईक, सत्येंद्र कुमार, प्रकाश बड़ाइक, संदीप कुमार महतो, प्रेमचंद विनोद टेटे, कृष्णा सिंह, मनीषा जतरमा, साप, अजय कुमार चौधरी, मारेताच कुजूर संगीता कुमारी अशोक झा, अभिषेक चौबे आदि शामिल थे.

40 दिव्यांगों के बीच बांटे गये कंबल

कुरडेग. नगर भवन में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी दिव्यांग मिलन समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में प्रमुख सरस्वती देवी मुख्य अतिथि के रूप में व विशिष्ट अतिथि के रूप में बीडीओ नैमन कुजूर व अंचलाधिकारी किरण डांग शामिल हुए. अतिथियों ने दिव्यांगों के बीच बैठ कर उनकी समस्याओं को सुन हरसंभव सहायता करने का आश्वासन दिया. सीओ किरण डांग ने कहा कि दिव्यांगता कोई अभिशाप नहीं है. दिव्यांग अपनी हिम्मत व हौसले के साथ आगे बढ़ें. प्रशासन उनकी मदद के लिए सदैव तत्पर है. दिव्यांग मोमबत्ती, माला, गुलदस्ता समेत घरेलू उपयोग की छोटी-छोटी वस्तुएं बना कर आत्मनिर्भर बन सकते हैं. अपने जीवन स्तर के साथ-साथ बच्चों की शिक्षा को भी बेहतर कर सकते हैं. उप प्रमुख अजय जायसवाल के सौजन्य से दिव्यांग मिलन समारोह सह सामूहिक भोज का आयोजन किया गया. मौके पर प्रशासन की ओर से 40 दिव्यांगों के बीच कंबल का वितरण किया गया. कार्यक्रम में मनरेगा जेई विनय कंडुलना, डुमरडीह पंसस ललिता देवी, दिव्यांग संघ के अध्यक्ष व सचिव समेत बड़ी संख्या में दिव्यांग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel