प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत बनी सड़क में जलजमाव जलडेगा. प्रखंड के महावीर चौक कोनमेरला से कोनमेरला सरदारटोली होते हुए पहानटोली झपला जाने वाली प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत बनी सड़क की हालत बेहद जर्जर हो गयी है. जगह-जगह गहरे गड्ढे बन चुके हैं और कई हिस्सों में सड़क धंसने लगी है, जिससे राहगीरों और स्थानीय ग्रामीणों को आवागमन में भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. सतबोरा के पास 200 फीट सड़क ही नहीं बनी सबसे बुरी स्थिति कोनमेरला वस्ती से सतबोरा के पास देखने को मिल रही है, जहां करीब 200 फीट लंबा हिस्सा अब तक नहीं बना है. यह हिस्सा पूरी तरह से कीचड़ में तब्दील हो गया है और जलजमाव की स्थिति बनी हुई है. वाहन तो दूर, पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है. स्कूल जानेवाले बच्चों की बढ़ी मुश्किलें इस मार्ग से जयंती उच्च विद्यालय, बालक मध्य विद्यालय एवं बालिका मध्य विद्यालय गांगुटोली, महामना मालवीय उच्च विद्यालय कोनमेरला, प्राथमिक विद्यालय कोनमेरला सरदारटोली, तथा प्राथमिक विद्यालय कोनमेरला पहानटोली के बच्चे स्कूल आते-जाते हैं. सड़क की दुर्दशा के कारण बच्चों को फिसलने और चोट लगने की घटनाएं भी सामने आ रही हैं. साप्ताहिक बाजार के दिन परेशानी और बढ़ जाती है हर शुक्रवार को कोनमेरला में लगने वाला साप्ताहिक हाट-बाजार भी इसी रास्ते से होकर गुजरता है. बाजार आने-जाने वाले लोगों को भी कीचड़ और गड्ढों से होकर गुजरना पड़ता है, जिससे ग्रामीणों में नाराजगी है. ग्रामीणों ने की सड़क मरम्मत की मांग क्षेत्र के ग्रामीणों ने संबंधित विभाग एवं प्रखंड प्रशासन से मांग की है कि सड़क की स्थिति को देखते हुए तत्काल मरम्मत कार्य शुरू कराया जाये. ग्रामीणों का कहना है कि यदि समय रहते पहल नहीं की गयी, तो आने वाले दिनों में यह सड़क पूरी तरह से आवागमन के लायक नहीं बचेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

