जपलंगा में विधायक मद से बने चहारदीवारी का उद्धघाटन
सिमडेगा. ठेठईटांगर प्रखंड के कोरोमियां पंचायत के जपलंगा खेल मैदान में रविवार को विधायक मद से 285 फीट चहारदीवारी का उद्धघाटन विधायक नमन बिक्सल कोंगाड़ी ने शिलापट्ट का अनावरण कर किया. मौके पर उन्होंने कहा कि जपलंगा खेल मैदान में बहुत समय पहले से चहारदीवारी का मांग की गयी थी. इस पर संज्ञान लेते हुए अपने विधायक मद निर्माण कराने का काम किया है. कहा कि क्षेत्र की समस्या को दूर करना मेरी प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि अब क्षेत्र के युवाओं को खेल के लिए सुरक्षित मैदान मिल गया है. मौके पर ग्रामीणों द्वारा क्षेत्र की अन्य समस्याओं पर भी ध्यान आकृष्ट कराया गया. जिस पर विधायक नमन बिक्सल कोंगाड़ी ने समस्याओं को दूर करने आश्वासन दिया. मौके पर जिला विधायक प्रतिनिधि रावेल लकड़ा, ठेठईटांगर प्रमुख बिपिन पंकज मिंज, प्रखण्ड अध्यक्ष अशफाक आलम, प्रखंड विधायक प्रतिनिधि मोहम्मद कारू, पंचायत अध्यक्ष बेनेदिक लकड़ा, अल्पसंख्यक अध्यक्ष मोहम्मद वाहिद, अनिल लकड़ा, जोहन बरला,अमित खेस के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

