23.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

यूएनडीपी के प्रोग्राम में देश भर के 112 जिलों में सिमडेगा को तीसरा स्थान

जो सौभाग्य की बात है. इससे जिला के साथ-साथ राज्य का नाम रोशन हुआ है. उपायुक्त ने बताया कि आकांक्षी जिले के मूल्यांकन रिपोर्ट में कहा गया है कि एडीपी के तहत किये गये ठोस प्रयासों के कारण आकांक्षी जिला कार्यक्रम विकास को बढ़ावा देने में सफल रहा है. रिपोर्ट में कहा गया है कि स्वास्थ्य और पोषण, शिक्षा, कृषि व जल संसाधन, बुनियादी संरचना का निर्माण एवं सुविधा,

सिमडेगा : उपायुक्त सुशांत गौरव ने समस्त जिलेवासियों को संदेश देते हुए कहा है कि सयुंक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (यूएनडीपी) भारत ने सिमडेगा जिले के एस्पिरेशनल डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम को स्थानीय क्षेत्र के विकास के लिये काफी सराहा है. 112 जिलों को आकांक्षी जिला के रूप में चिह्नित किया गया है. जिसमें सिमडेगा जिला भी शामिल है. उन्होंने बताया कि आकांक्षी जिला के रूप में सिमडेगा जिला का बेहतर प्रदर्शन रहा है. स्वतंत्र मूल्यांकन रिपोर्ट में 112 जिलों में से सिमडेगा को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है,

जो सौभाग्य की बात है. इससे जिला के साथ-साथ राज्य का नाम रोशन हुआ है. उपायुक्त ने बताया कि आकांक्षी जिले के मूल्यांकन रिपोर्ट में कहा गया है कि एडीपी के तहत किये गये ठोस प्रयासों के कारण आकांक्षी जिला कार्यक्रम विकास को बढ़ावा देने में सफल रहा है. रिपोर्ट में कहा गया है कि स्वास्थ्य और पोषण, शिक्षा, कृषि व जल संसाधन, बुनियादी संरचना का निर्माण एवं सुविधा,

कौशल विकास व वित्तीय समावेशन के तहत जिले के विकास में तेजी लाने के लिए उपायुक्त, केंद्रीय प्रभारी अधिकारी, जिला टीम ने बेहतर कार्य का प्रदर्शन एवं उत्प्रेरक का काम किया है. रिपोर्ट में कार्यक्रम के चैंपियंस ऑफ चेंज डैशबोर्ड पर प्रदान की गयी डेटा रैंकिंग की भी सराहना की गयी है.

एस्पिरेशनल डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम जनवरी 2018 में प्रधानमंत्री द्वारा अपने नागरिकों के जीवन स्तर को बढ़ाने और सभी के लिए समावेशी विकास सुनिश्चित करने के सरकार के प्रयास के एक हिस्से के रूप में शुरू किया गया था. उपायुक्त ने कहा कि स्वास्थ्य और पोषण, शिक्षा, कृषि और जल संसाधन, बुनियादी संरचना का निर्माण एवं सुविधा और कौशल विकास व वित्तीय समावेशन की दिशा में आगे भी बेहतर कार्य का प्रदर्शन किया जायेगा.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें