22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जलडेगा में श्री राधाकृष्ण रास मेला छह नवंबर को

जलडेगा हाई स्कूल मैदान में कार्तिक पूर्णिमा पर लगने वाले ऐतिहासिक श्री राधा कृष्ण रास मेला का आयोजन छह नवंबर को किया जायेगा

जलडेगा. जलडेगा हाई स्कूल मैदान में कार्तिक पूर्णिमा पर लगने वाले ऐतिहासिक श्री राधा कृष्ण रास मेला का आयोजन छह नवंबर को किया जायेगा. कार्यक्रम को लेकर समिति ने पोस्टर जारी किया है. कार्यक्रम के तहत छह नवंबर को रात्रि आठ बजे से रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. जिसमें आधुनिक एवं ठेठ नागपुरी गायक के रूप में बिस्मिल्लाह खां पुरस्कार से सम्मानित जगदीश बड़ाइक, क्यूम अब्बास,इगनेश तिर्की,रूपेश बड़ाइक, गायिका सुहाना देवी,सोनी कुमारी, उर्मिला महतो एवं मांदर सम्राट हुलास महतो भाग लेंगे. वहीं डांसर के रूप में सारिका, संध्या एवं ग्रुप द्वारा नृत्य पेश किया जायेगा. रास मेला में बंगाल का छऊ नृत्य, मर्दाना झुमर,पैकी नाच,राटा एवं जदुरा नृत्य मुख्य आकर्षण का केंद्र होगा. रास मेला की तैयारी नवयुवक संघ,मोटिया संघ एवं रास मेला समिति द्वारा जोर शोर से किया जा रहा है.

शंख नदी छठ पूजा संस्थान की बैठक में तैयारी पर चर्चा

सिमडेगा. शंख नदी छठ पूजा संस्थान की बैठक हुई. बैठक में व्रतधारियों एवं आमजन को पूरी सुविधा देने व इसकी तैयारी पर चर्चा की गयी. बताया गया कि शंख नदी छठ घाट तक जाने वाली सड़क पहाड़ टोली में बस, ट्रक, ट्रैक्टर व पिकअप का आवागमन होगा. दूसरी सड़क गरजा पक्की सड़क से छोटी वाहन कार,ओटो,टुकटुक एवं बाइक आदि का आवागमन होगा.बड़े वाहनों के लिए पथ के पश्चिम दिशा में पार्किंग बनाया गया है.पथ के उत्तर दिशा में छोटे वाहन एवं बाइक पार्किंग स्थल होगा. इस बार छोटे वाहनों के दो पार्किंग स्थल होंगे. संगम के नजदीक व्रतधारियों का वाहन लगेगा तथा आम लोगों के वाहन अलग स्थानों लगाये जायेंगे. बैठक में निर्णय लिया गया कि आतिशबाजी पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा. बैठक में संस्थापक सदस्य प्रदीप केशरी, बिशनू प्रसाद,फनी भूषण साहा, विनोद अग्रवाल, संजय मिश्रा, दुर्गा प्रसाद गुप्ता, चंदन लाल, श्रद्धानंद बेसरा, राकेश सिंह, कृष्णा शर्मा, बसंत शर्मा, अजय प्रसाद, अक्षय कुमार, रविंद्र मिश्रा आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel