सिमडेगा. जिले की पुलिस ने ऑपरेशन रेड हंट तहत विशेष अभियान चला कर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से लंबे समय से फरार चल रहे सात वारंटियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार वारंटियों में कोलेबिरा थाना के राहुल सिंह, धने भोक्ता, वाल्टर डुंगडुंग, केरसई थाना के रोहित कुमार उर्फ भुनेश्वर, महाबुआंग थाना के समीर केरकेट्टा, सिमडेगा थाना के हरि यादव, बंशीलाल अग्रवाल शामिल हैं. पुलिस की विशेष छापेमारी अभियान के तहत सभी वारंटियों को उनके छिपने के ठिकानों से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया. अब तक इस अभियान के तहत अब तक कुल 37 फरार वारंटियों की गिरफ्तारी किया जा चुका है. इनके विरुद्ध 55 स्थायी लाल वारंटों का निष्पादन किया जा चुका है. एसपी एम अर्शी ने स्पष्ट किया है कि ऑपरेशन रेड हंट के तहत फरार अपराधियों के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा.
रिटायर्ड जवान ने फांसी लगा कर की आत्महत्या
कोलेबिरा. कोलेबिरा थाना के लचरागढ़ में रिटायर्ड आर्मी जवान ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. जानकारी के अनुसार 45 वर्षीय विराजमान कंडुलना (पिता- स्व जोलेन कंडुलना) सोमवार संध्या लचरागढ़ स्थित अपने घर में अकेले था. इस दौरान घर में ही वह फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जब परिजन घर पहुंचे, तो उसे फांसी पर लटका पाया. परिजनों ने उसे नीचे उतारा, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. घटना की जानकारी परिजन द्वारा पुलिस को दी गयी. सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सिमडेगा भेज दिया. पोस्टमार्टम करने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

