सिमडेगा. उपायुक्त अजय कुमार सिंह ने समाहरणालय परिसर में जनता दरबार लगा लोगों की समस्याएं सुन संबंधित अधिकारियों को त्वरित समाधान सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. जनता दरबार में मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना, पथ निर्माण कराने, रैयती जमीन पर बन रहे धूमकुडिया निर्माण पर रोक लगाने, निजी आवास में पौध संरक्षण का कार्य को खाली करने समेत पर्यटन स्थल भंवर पहाड़ में अधूरे पीसीसी निर्माण कार्य को पूर्ण करने समेत कई अन्य मामले सामने आये. उपायुक्त ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि लोगों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर करें. उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाएं आमजन तक सही ढंग से पहुंचें.
सदर अस्पताल पहुंच कर मरीजों का जाना हाल
सिमडेगा. जिप सदस्य जोसिमा खाखा ने सदर अस्पताल का दौरा कर भर्ती मरीजों का हालचाल जाना. उन्होंने विभिन्न वार्डों में पहुंच कर मरीजों से उनकी स्वास्थ्य की स्थिति की जानकारी ली और उन्हें उचित इलाज उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया. जोसिमा खाखा ने अस्पताल में चिकित्सकीय व्यवस्था का निरीक्षण किया. कर्मियों की उपस्थिति, सफाई व्यवस्था व दवा वितरण की जानकारी ली. उन्होंने मरीजों से मिल कर उनकी समस्याएं सुनीं. कहा कि आम जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिलना उनका अधिकार है और इसके लिए वह हरसंभव प्रयास करती रहेंगी. उन्होंने अस्पताल में साफ-सफाई की स्थिति पर ध्यान देने की बात कही. कहा कि स्वच्छ वातावरण में ही स्वस्थ समाज का निर्माण संभव है. जोसिमा खाखा ने कहा कि सरकार द्वारा चलायी जा रही स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ हर जरूरतमंद तक पहुंचें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है