14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

योग्यता के अनुसार अपने को नौकरी व स्वरोजगार के लिए तैयार करें : विधायक

जनजातीय गौरव दिवस पर जिला स्तरीय रोजगार सृजन मेला लगाया गया

सिमडेगा. नगर भवन में झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी की तरफ से जिले के युवाओं को रोजगार का अवसर उपलब्ध कराने के लिए जिला स्तरीय रोजगार सृजन मेला का आयोजन किया गया. सरकार की महत्वाकांक्षी दीनदयाल उपाध्याय कौशल योजना के अंतर्गत मेला लगया गया. मुख्य अतिथि के रूप में विधायक भूषण बाड़ा व विशिष्ट अतिथि के रूप में उपायुक्त अजय कुमार सिंह, उपविकास आयुक्त संदीप कुमार दोयराइबुरू, श्रम एवं नियोजन पदाधिकारी आशा मक्सिमा लकड़ा, जिला पंचायती राज्य पदाधिकारी, जिप सदस्य जोसिमा खाखा, साई दत्ता व अमित कुमार उपस्थित थे. कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया. रोजगार मेले में लगभग 20 नियोजकों ने हिस्सा लिया. इसके अंतर्गत इन सभी चयनित युवाओं को 25 से 30 अलग-अलग कंपनियों में रोजगार दिलाया जायेगा. रोजगार मेले में कुल 1100 बेरोजगारों ने पंजीकरण कराया. इस दौरान 10 उम्मीदवारों को जॉब ऑफर लेटर दिया गया. विधायक भूषण बाड़ा ने कहा कि आज सिमडेगा के लिए विशेष दिन है. हमारी सरकार का सोच है कि हर हाथ को काम और हर व्यक्ति को रोजगार मिले. जीवन में सफल होने के लिए अपने अंदर की क्षमता को पहचाने और अपनी क्षमता व योग्यता के अनुसार नौकरी और स्वरोजगार के लिए खुद को तैयार करें. आपके साथ हमारी सरकार व जिला प्रशासन है. मौके पर जिप सदस्य समरोम पॉल तोपनो, डीपीआरओ पलटू महतो, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी शांति मार्डी, जॉब्स एवं स्किल के जिला प्रबंधक संजीता केरकेट्टा, अमित कुमार सहित जेएसएलपीएस के कई अधिकारी, कर्मचारी आदि उपस्थित थे. इससे पूर्व अतिथियों को पौधे देकर व शॉल ओढ़ा कर स्वागत किया गया. नृत्य मंडली द्वारा नृत्य करते हुए मंच तक ले जाया गया. कार्यक्रम के दौरान महात्मा गांधी के शहादत दिवस पर दो मिनट का मौन धारण किया गया.

सिमडेगा के युवाओं में हुनर की कमी नहीं : डीसी

डीसी अजय कुमार सिंह ने कहा कि भारत युवाओं का देश है. युवाओं की बढ़ती तादात को देखते हुए सरकार ने युवाओं को दीन दयाल कौशल विकास जैसी कई योजनाएं लाकर युवाओं को हुनरमंद बनाने का कार्य कर रही है. साथ ही हुनरमंद युवाओं को उनको योग्यता व क्षमता के अनुसार विभिन्न क्षेत्रों में नौकरी देने का काम कर रही है. डीसी ने कहा कि सिमडेगा के बच्चों में हुनर की कमी नहीं है. आज कंपनी के लोग हमारे युवाओं को बेहतर सुविधा के साथ सुरक्षा प्रदान करें. अगर आपकी कंपनी हमारे युवाओं को सुविधा और सुरक्षा प्रदान करती है, तो सिमडेगा जिला के युवा साउथ में परचम लहरायेंगे.

ऐसे अवसरों का लाभ उठायें युवा: जिप सदस्य

जिप सदस्य जोसिमा खाखा ने कहा कि विभिन्न कंपनियों के माध्यम से युवाओं को निजी क्षेत्र में नौकरी देने की सराहनीय पहल है. समय-समय पर इस तरह का आयोजन करने से निश्चित तौर पर जिले के युवाओं को इसका लाभ मिलेगा. जिले के युवा भी ऐसे अवसरों का लाभ उठायें. उन्होंने कहा कि सिमडेगा में रोजगार के लिए कोई साधन उपलब्ध नहीं है. रोजगार नहीं रहने के कारण बड़ी संख्या में लोग महानगरों की ओर पलायन करते हैं. ऐसे आयोजन से पलायन पर अंकुश लगेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel