जलडेगा. प्रखंड के ओड़गा में ईंद मेला का आयोजन रविवार की राक किया गया. सर्वप्रथम गांव घरों के सुख-समृद्धि की कामना करते हुए पहान पुजार नेल्सन बुडिंग तथा पवन जोजो द्वारा किया गया. साथ ही ईंद झंडा का झंडोत्तोलन किया गया. इसके बाद नागपुरी सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन थाना प्रभारी सजल धान, एसआइ कुंदन कुमार राव, ईंद मेला समिति के अध्यक्ष सुजान मुंडा, सचिव रवि गोप, पंसस दीपक कुमार महतो, कोषाध्यक्ष एरनियुस खेस्स, राम कृष्णा साहू, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष सुशील जड़िया, शाहजहां खान, दिनेश मांझी, एएसआइ प्रमोद कुमार, तुलसी साहू आदि द्वारा संयुक्त रूप से फीता काट कर किया गया. नागपुरी लोक गायक सह बिस्मिल्लाह खां पुरस्कार से सम्मानित जगदीश बड़ाइक द्वारा वंदना गीत से कार्यक्रम की शुरुआत की गयी. इसके बाद क्यूम अब्बास, रूपेश बड़ाइक, राजकिशोर बड़ाइक, सरिता बड़ाइक, सुहाना देवी, सोनी कुमारी समेत अन्य कलाकारों ने एक से बढ़ कर एक गीत पेश कर उपस्थित लोगों का मनोरंजन किया. इस दौरान मांदर में हुलास महतो के साथ लीटल स्टार म्यूजिकल ग्रुप सिमडेगा द्वारा वाद्य यंत्र में साथ दिया. मौके पर दीपक तिर्की, रवींद्र गंझू, मुकेश साहू, जितेन महतो, अनिल जोजो उत्तम जोजो, नीमा तिर्की, आशिक खान, ताहिर खान, कमरुद्दीन खान उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

