सिमडेगा. ठेठईटांगर थाना के बंबलकेरा में दो मोटरसाइकिल में हुई टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गयी, वहीं एक बच्चा समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. जानकारी के अनुसार बंदरचुंआ पंचायत के हाथीलेटा गांव निवासी मातियस सुरीन अपने पुत्र विवेक सुरीन को मोटरसाइकिल से संत मैरिज स्कूल पहुंचाने के लिए शहर की ओर आ रहा था. इस क्रम में बंबलकेरा मोड़ के निकट विपरीत दिशा से मोटरसाइकिल से आ रहे सृंगबेड़ा निवासी एक युवक से टक्कर हो गयी. घटना में मातियस सुरीन की घटना स्थल में ही मौत हो गयी. वहीं विवेक सुरीन व एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के बाद सभी घायलों को सदर अस्पताल लाया गया,जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने रिम्स रेफर कर दिया. मृतक के शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेते हुए अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
बस व कार की टक्कर में पांच घायल
सिमडेगा. सदर थाना क्षेत्र के सरइपानी के पास एनएच मुख्य पथ 143 पर मां भगवती बस व एक कार में टक्कर हो गयी. घटना में इस्लामपुर निवासी मो अशरफ, टूटीकेल निवासी सुमरती कुमारी, लसिया निवासी संजीत सोरेंग, सामटोली निवासी रंजन टोप्पो व विजय कुमार घायल हो गये. घटना में गंभीर रूप से घायल इस्लामपुर निवासी मो अशरफ को प्राथमिक उपचार के बाद रिम्स रेफर कर दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है