सिमडेगा. जलडेगा प्रखंड मुख्यालय स्थित विलियम लुगून चौक पर गुरुवार को शहीद विलियम लुगून स्मृति वार्षिक मेला का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन मुख्य अतिथि जिप सदस्य जोसिमा खाखा ने किया. इसके बाद घड़ा फोड़ कर होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों का शुभारंभ किया. जोसिमा खाखा ने कहा कि शहीद विलियम लुगून जनप्रतिनिधियों के आदर्श हैं. उनके बलिदान को हमेशा याद किया जायेगा. शहीद के नाम पर मेला का आयोजन किया गया है, जो काफी सराहनीय है. लोग शहीद विलियम लुगून के आदर्शों को जाने, समझें और इससे प्रेरणा लें. विशिष्ट अतिथि जिप सदस्य समरोम पॉल तोपनो, भाजपा नेता सुजान मुंडा, मुखिया शिशिर डांग, पंसस जयंती देवी समेत अन्य लोगों ने शहीद लुगून की कब्र पर श्रद्धांजलि अर्पित की. मेले में नागपुरिया कला संस्कृति की आकर्षक प्रस्तुति हुई. पारंपरिक वेशवूषा में सजे नृत्य दलों ने मांदर की थाप और लोक गीतों की धुन पर सुंदर नृत्य प्रस्तुति की. नृत्य प्रतियोगिता में कई स्थानीय नृत्य दल शामिल हुए. केलुगा, पाहनटोली, पतिअंबा, कोलोमडेगा, मयोमडेगा, बारीवृंगा सहित दर्जनों गांवों के लोग मेला में पहुंचे थे. कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति के अनुराग लुगून, अनुज लुगून आदि का योगदान रहा. मौके पर लीला नाग, शोभेन, विजय आदि उपस्थित थे. मौके पर डहर पुस्तिका का विमोचन किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है