22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

सरहुल पर्व की तैयारी पूरी, सलडेगा सरना स्थल से निकलेगी शोभायात्रा

सरहुल पर्व की तैयारी पूरी, सलडेगा सरना स्थल से निकलेगी शोभायात्रा

Audio Book

ऑडियो सुनें

सिमडेगा. केंद्रीय सरना समिति ने सरहुल पर्व की सभी तैयारियां पूरी कर ली है. पर्व को लेकर सलडेगा सरना पूजा स्थल व पानी टंकी स्थित सरना स्थल को भव्य रूप से सजाया गया है. शहर में सरना झंडा लहराया गया है. एक अप्रैल को सरहुल पूजा महोत्सव धूमधाम से मनाया जायेगा. सरना पूजा स्थल सलडेगा पर सुबह 11.30 बजे पूजा शुरू होगी. दो बजे से शोभा यात्रा सलडेगा सरना से निकाली जायेगी. शोभायात्रा सलडेगा, प्रिंस चौक, मेन रोड, महावीर चौक, नीचे बाजार पेट्रोल पंप से वापस महावीर चौक, कचहरी होते हुए सरना स्थल पानी टंकी के सामने पहुंचेगी, जहां पूजा प्रार्थना के बाद शाम सात बजे कार्यक्रम का समापन किया जायेगा. कार्यक्रम की तैयारी में समिति के अध्यक्ष हरिशचंद्र भगत, बाबूलाल पहान, सुबोध उरांव, मनोज उरांव, खुनवा उरांव, विनोद टोप्पो, प्रदीप भगत, बंधन उरांव, विजय उरांव, राजेश उरांव, बिरसा बरला, संजीत तिर्की, रंजीत तिर्की, शंकर भगत, संदीप धनवार, रोहित लकड़ा, ललिता उरांव, रूपंति उरांव, अंजलिना बरला, सरस्वती उरांव, अनिता उरांव, चंद्रिका भगत, सुनीता उरांव, सुष्मिता बरला, अनमोल उरांव, निलिमा कुजूर आदि महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं.

जयपाल सिंह मुंडा मैदान में होगा सरहुल का मुख्य कार्यक्रम

बानो. सरहुल का पर्व एक अप्रैल को धूमधाम से मनाया जायेगा, जिसकी तैयारी सरहुल समिति बानो द्वारा पूरी कर ली गयी है. सरहुल सरना स्थल पर सुबह पूजा-अर्चना की जायेगी. सरहुल की शोभा यात्रा बिरसा चौक पहुंचेगी, जहां पर भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जायेगा. इसके बाद शोभा यात्रा निकाली जायेगी. शोभा यात्रा मुख्य सड़क होते जयपाल सिंह मुंडा मैदान पहुंचेगी, जहां मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. शोभायात्रा में भारी संख्या में लोग भाग लेंगे. शोभायात्रा में लोग मांदर के थाप में नृत्य करते हुए नजर आयेंगे. सरहुल शोभायात्रा में बानो प्रखंड के तमाम जनप्रतिनिधि, मुखिया और प्रखंड प्रशासनिक अधिकारी शामिल होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel