सिमडेगा. नगर भवन में शिक्षा विभाग द्वारा पीएम श्री मेला के तहत लैंग्वेज फेस्टिवल सह एफएलएन मेला का आयोजन किया गया. इसमें भारत के विभिन्न राज्यों की संस्कृति की झलक एक मंच पर देखने को मिली. मेले का उद्घाटन उपायुक्त अजय कुमार सिंह समेत अन्य जनप्रतिनिधियों ने किया. कार्यक्रम में स्कूल के बच्चों के बीच नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें भारत के विभिन्न राज्यों की संस्कृति से जुड़ी नृत्य पेश किये गये. स्कूल के बच्चों ने विभिन्न भाषाओं से संबंधित प्रदर्शनी लगायी. उपायुक्त ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा संचालित विद्यालयों के साथ राज्य सरकार द्वारा संचालित कुछ स्कूलों को भी पीएम श्री विद्यालयों के रूप में शामिल किया जा रहा है, जिससे इन स्कूलों में भी शिक्षा स्तर को बढ़ावा मिले सके. कहा कि स्वस्थ मन में शिक्षा समाहित होती है. शिक्षा को बच्चों के लिए रुचिकर बनाना होगा. उपायुक्त ने कहा कि जिले में 11 विद्यालय पीएम श्री से जोड़े गये हैं. जिले में पीएम श्री विद्यालय प्रतियोगिता में पीएम श्री मवि राजूटोली कोलेबिरा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. जिला शिक्षा पदाधिकारी मिथिलेश, मो शमी अहमद समेत जनप्रतिनिधि, विद्यालय के शिक्षक व बच्चे उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है