सिमडेगा. विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात कर खड़िया समाज के अधिकार, भाषा, संस्कृति व परंपराओं की सुरक्षा व विकास पर चर्चा की. समाज की वर्तमान स्थिति पर भी चर्चा हुई. विधायक ने खड़िया समाज की समस्याओं पर गंभीरतापूर्वक विचार कर उचित पहल करने का आग्रह किया. उन्होंने अनुसूचित जनजातीय व मूल निवासियों की भाषा, संस्कृति व परंपराओं की सुरक्षा को लेकर प्राथमिक, मध्य व उच्च विद्यालयों में शिक्षकों की बहाली कर पढ़ाई शुरू कराने की बात रखी, ताकि जनजाति व मूल निवासियों को नौकरी आदि में प्राथमिकता मिल सके. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आदिवासी समुदायों की भाषा, संस्कृति व परंपराओं को संरक्षित करने के लिए विद्यालयों में जनजातीय भाषाओं के शिक्षकों की नियुक्ति कर पढ़ाई शुरू कराने की बात कही.
नीलांबर पीतांबर शहादत दिवस कार्यक्रम आज से
कोलेबिरा. भोगता समाज विकास संघ भंवर पहाड़गढ़ के तत्वाधान में वीर शहीद नीलांबर-पीतांबर शहादत दिवस सह 42वां भोगता महासभा कार्यक्रम का आयोजन 28 मार्च व 29 मार्च को किया गया है. 28 मार्च को वीर शहीद नीलांबर-पीतांबर शहादत दिवस मनाया जायेगा तथा 29 मार्च को स्मारक स्थल भवन कोलेबिरा में सामाजिक सभा का आयोजन किया जायेगा. सभा में मुख्य अतिथि के रूप में ओड़िशा के रैनू सिंह तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में शालीग्राम प्रधान, हीरामणि देवी, सोमेश्वरी देवी व सुदर्शन भोगता उपस्थित रहेंगे. 28 मार्च को आयोजित कार्यक्रम में सुबह 10 बजे सामाजिक झंडोत्तोलन किया जायेगा. सामूहिक माल्यार्पण के बाद वीर समेत नीलांबर-पीतांबर के बलिदानी जीवनी पर चर्चा के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. 29 मार्च को आयोजित सभा में समाज में आर्थिक पिछड़ेपन, समाज में व्याप्त नशापन, अशिक्षा, अंधविश्वास, सामाजिक एकता, राजनीतिक स्थिति आदि पर चर्चा की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है