22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छठ महापर्व को लेकर सामग्रियों की सजी बाजार

छठ व्रतियों में उत्साह

छठ व्रतियों में उत्साह फोटो फाइल: 25 एसआइएम:12-सामग्री की लगी दुकान सिमडेगा. छठ पर्व को लेकर सिमडेगा जिले में धार्मिक माहौल चरम पर है. बाजारों में जबरदस्त रौनक देखी जा रही है.हर कोई छठ की तैयारी में जुट गया है. छठ सामग्रियों की तैयारी जम कर हो रही है. चारों ओर छठ गीत की धुन सुनाई दे रही है. छठ व्रति विशेष अनुष्ठान की तैयारी कर चुके हैं. चहुंओर छठ महापर्व का माहौल बना हुआ है. हर गली-मोहल्ले और चौक-चौराहे पर पूजा सामग्री की दुकानें सज चुकी हैं.विशेष रूप से महावीर चौक में अधिकांश दुकानें लगायी गयी हैं, जहां खरीदारों की भीड़ देखी जा रही है. महिलाएं सूप, दउरा, फल-फूल और कपड़े की खरीदारी में जुटी हैं. पूजा सामग्री और फलों की कीमतों में इस बार वृद्धि देखी जा रही है. बॉक्स सामग्रियों के दर- सूप: 150 से 300 रुपये दउरा: 500 से 900 रुपये नारियलत् 50 से 60 रुपये प्रति पीस, केला कांदी 300 से 700 रुपये सेब: 120 से 150 रुपये प्रति किलो, गन्ना: 50 से 70 रुपये प्रति जोड़ा संतरा: 60 से 80 रुपये प्रति किलो अंगुर: 120 से 140 रुपये प्रति किलो अनार: 150 से 180 रुपये प्रति किलो अनानास 70 से 90 रुपये प्रति पीस पानीफल 80 से 100 रुपये प्रति किलो

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel