जलडेगा. बांसजोर प्रखंड के रोबगा ज्ञानीटोली में हाथी के हमले से घायल व्यक्ति का इलाज के क्रम में मौत हो गयी. ज्ञात हो कि बुधवार सुबह झुंड से बिछड़ एक हाथी रोबगा गांव पहुंच गया, जिससे गांव में भगदड़ मच गयी. ग्रामीण एकजुट होकर हाथी को खदेड़ने लगे. इस दौरान रोबगा ज्ञानी टोली निवासी 45 वर्षीय जीवन बडिंग हाथी को भगाने के क्रम में हाथी ने उसे पैर से मार कर घायल कर दिया था. घायल होने की सूचना पर वन विभाग के कर्मी वहां पहुंचे और घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जलडेगा में भर्ती कराया. किंतु गुरुवार को घायल जीवन बंडिग ने इलाज के क्रम में दम तोड़ दिया. मौत की खबर मिलने के बाद वन विभाग कोलेबिरा के हेमंत कुमार, सत्येंद्र चीक बड़ाईक आदि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे तथा मृतक के परिजनों को 15 हजार रुपये सहायता राशि प्रदान की. कागजी कार्रवाई उपरांत बाकी मुआवजा राशि दिलाने का आश्वासन दिया.
सड़क दुर्घटना में पारा शिक्षक घायल
कोलेबिरा. प्रखंड के लचरागढ़ बरसलोया रोड में सड़क दुर्घटना में पारा शिक्षक घायल हो गये. जानकारी के अनुसार उत्क्रमित प्रावि भिनजपुर के पारा शिक्षक मनराम सिंह बुधवार की शाम 7.30 बजे के आसपास लचरागढ़ से अपने गांव जा रहे थे. इस क्रम में लचरागढ़ बरसलोया रोड में एक अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी, जिससे वह घायल हो गये. उनके पैर में गंभीर चोट लगी है. घायल पारा शिक्षक को भारतीय जनता पार्टी के नेता चेतन सिंह ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोलेबिरा में इलाज के लिए पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने घायल पारा शिक्षक का इलाज किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

