25.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अनाथ व बेसहारा बच्चों को चिह्नित करें : पीडीजे

साथी अभियान को सफल बनाने पर किया गया विचार-विमर्श

सिमडेगा. जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा गठित साथी समिति की बैठक सोमवार को प्रधान जिला जज के कार्यालय प्रकोष्ठ में हुई. प्राधिकार के अध्यक्ष सह प्रधान जिला जज राजीव कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में साथी समिति के गठन के उद्देश्य, कर्तव्य और जिले में चलने वाले साथी अभियान को सफल बनाने पर विचार-विमर्श किया गया. बैठक में प्राधिकार के अध्यक्ष ने कहा कि नालसा व झालसा के निर्देश पर चलने वाले साथी अभियान के तहत बेघर, अनाथ व बेसहारा बच्चों को चिन्हित करते हुए कैंप लगा कर आधार कार्ड बनाया जायेगा, ताकि ऐसे बच्चों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जा सके. उन्होंने कहा कि आधार व ट्रैकिंग तक पहुंच तथा समग्र समावेशन के लिए सर्वे कराना जरूरी है. उन्होंने कहा कि कमेटी यह सुनिश्चित करे कि ऐसे बच्चे किसी भी हाल में शिक्षा से वंचित न रहें. उन्हें एनजीओ के माध्यम से भी योजनाओं का लाभ दिलाया जा सकता है. कहा कि बस स्टैंड व रेलवे स्टेशन पर खास नजर रखनी है. अगर ऐसे बच्चे मिलते हैं, तो उनकी अच्छे से स्क्रीनिंग करने की जरूरत है. बच्चों को मुख्यधारा से जोड़ना कमेटी का उद्देश्य है. पीडीजे ने कहा कि सहयोग विलेज में रहने वाले सभी बच्चों का आधार कार्ड बनाना जरूरी है. 18 साल से नीचे के अनाथ, बेसहारा, ट्रैफिकिंग के शिकार से मुक्त कराये गये बच्चों का आधार कार्ड बनाते हुए उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने की कोशिश करनी है. कहा कि किसी भी हाल में जिले में बाल श्रम कानून का उल्लंघन न हो. हर प्रतिष्ठान में यह पोस्टर लगवाना सुनिश्चित की जाये, जिसमें लिखा हो कि उनके यहां कोई भी 14 साल से कम उम्र का बच्चा कार्यरत नहीं है. बताया कि अभियान को लेकर 25 मई तक ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. 25 मई से 25 जून तक सर्वे किया जायेगा. 27 जून से पांच अगस्त तक आधार रजिस्ट्रेशन कैंप का आयोजन होगा. पीडीजे ने सभी सदस्यों से आपसी समन्वय बना कर अभियान को सफल बनाने की अपील की. बैठक में एडीजे नरंजन सिंह, सीजेएम निताशा बारला, प्राधिकार के सचिव मरियम हेमरोम, न्यायिक एसडीजेएम सुमी बीना होरो, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी सुभाष बाड़ा, सिविल सर्जन डॉ रामदेव पासवान, डीएसपी रणवीर सिंह,जिला बाल संरक्षण अधिकारी, यूआइडी जिला प्रभारी सरोज कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी मतियस बरला, जिला एवं महिला बाल विकास अधिकारी, चाइल्ड केयर संस्थान के सदस्य, अधिवक्ता संजय महतो, जगदीश्वर साहू मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel