सिमडेगा. सिमडेगा जिले में शुक्रवार को अलविदा जुमे की नमाज अदा की गयी. शहर समेत ग्रामीण क्षेत्रों की मस्जिदें नामाजियों से भरी रहीं. लोग सुबह से ही अलविदा जुमे के नमाज की तैयारी में जुट गये थे. शहर की जामा मस्जिद, इस्लामपुर स्थित मदीना मस्जिद, मक्का मस्जिद , मस्जिद बेलाल खैरनटोली, रजा मस्जिद समेत अन्य मस्जिदों में भी नमाजी जुट कर सामूहिक रूप से अलविदा जुमे की नमाज अदा की. मौके पर मौलाना ने अपने तकरीर में कहा कि रमजान माह गुजरने वाला है, जिसका हमें गम है. बरकत व रहमत वाला महीना हमसे दूर हो रहा है. उन्होंने कहा कि इस महीने में हमने जो भी इबादत की है, वह आगे भी जारी रहनी चाहिए. सभी लोग प्रतिदिन मस्जिद आकर नमाज अदा करें. अल्लाह के हुक्म व रसूल के बताये तरीके पर चल कर हम दुनिया व आखिरत में कामयाब हो सकते हैं. मौलाना ने कहा कि रोजा रखने की खुशी में हमें अल्लाह ने ईद का पर्व दिया है. ईद खुशियों का त्योहार है. इस पर्व को हर्षोल्लास से मनायें. ईद के दिन एक-दूसरे के बीच खुशियां बांटे और भाईचारगी का पैगाम दें. मौलाना ने कहा कि ईद के मौके पर सभी लोग एक-दूसरे से गले मिल कर ईद की बधाई देने का काम करें. साथ ही गरीबों की मदद करने के लिए हमेशा आगे रहें.
जम कर हुई सेवइयों की बिक्री
सेवइयां ईद की खास पहचान होती है. मीठी सेवइयों का लुत्फ सभी लोग उठाते हैं. शुक्रवार को सेवइयों की बिक्री जम कर हुई. शहर में कई स्थानों पर सेवइयों की दुकानें लगायी गयी हैं. बाजार में 100 रुपये से लेकर 500 रुपये प्रतिकिलो तक की सेवइयां उपलब्ध है. सेवइयों के साथ लोगों ने टोपी, इत्र आदि की भी खरीदारी की. सभी दुकानों में खरीदारों की अधिक भीड़ देखी गयी. ईद को लेकर लोगों में उत्साह देखा जा रहा है.ईदगाह में 7.30 बजे पढ़ी जायेगी ईद की नमाज
ईदगाह समिति की बैठक में ईद की नमाज का समय निर्धारित किया गया. जामा मस्जिद टाउन में ईद की नमाज 7.00 बजे व ईदगाह में 7.30 बजे से पढ़ी जायेगी. इसके अलावा अंजुमन फेजुरजा द्वारा ईद की नमाज का समय तय किया है. गौसिया मस्जिद खैरनटोली में 7.30 बजे, गरीब नवाज मस्जिद आजाद बस्ती में 8.00 बजे व रजा मस्जिद इस्लामपुर में 8.30 बजे नमाज अदा की जायेगी. मौसम खराब रहने की स्थिति में प्रत्येक मस्जिदों में नमाज अलग-अलग समय में होगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

