सिमडेगा.
ठेठईटांगर प्रखंड कार्यालय परिसर में किसानों के बीच में निःशुल्क उरद, मड़ुवा और मकई के बीज का वितरण विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी एवं बीडीओ नूतन मिंज द्वारा किया गया. विधायक ने कहा कि हमारी सरकार किसानों के लिए कई योजनाएं चला रही हैं. सरकार किसानों को हर मदद पहुंचाने के लिए तत्पर है. उन्होंने कहा कि किसानों को खेती के लिए प्रोत्साहन राशि भी दे रही है. इसका सदुपयोग कर खेती करें. खेती से पलायन पर भी अंकुश लगेगा. खेती को लेकर किसी भी तरह की सहायता के लिए अपने कृषक मित्र से सलाह ले सकते हैं. विभाग किसानों के अनुरूप योजना को रूप देना चाहती है. किसान जागरूक बने और गांव के एक एक लोगों तक विभाग की योजनाओं की जानकारी साझा करें. मौके पर सांसद प्रतिनिधि अमित डुंगडुंग, विधायक प्रतिनिधि शमी आलम, विधायक प्रतिनिधि रावेल लकड़ा, प्रमुख बिपिन पंकज मिंज, प्रखंड अध्यक्ष अशफाक आलम, मंडल अध्यक्ष जॉनसन डांग, जॉन लकड़ा, विधायक प्रतिनिधि मोहम्मद कारू, पंचायत अध्यक्ष अतुल बारला, सुकवन जोजो, सिप्रियन कंडुलना, अनिल सुरीन, प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद वाहिद, रजनी बागे, प्रदीप कंडुलना, कृषि पदाधिकारी संजय मुकुट बिलुंग आदि उपस्थित थे.रसोइयों व सेविकाओं को मिला प्रशिक्षण
ठेठईटांगर. ठेठईटांगर प्रखंड कार्यालय के सभागार में मंगलवार को रसोइया व सहायिका को एकदिवसीय प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण में उपस्थित बीपीओ प्रमिला बड़ाइक ने बताया कि प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना अंतर्गत विद्यालय में कार्यरत रसोईया व सहायिका को प्रशिक्षित करने के उद्देश्य से एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है. प्रशिक्षण में प्रखंड के नौ संकुल जिसमें प्रत्येक संकुल से दो प्रतिभागियों ने भाग लिया. प्रशिक्षण में विद्यालय में बने किचन का बेहतर रख-रखाव, मीनू के खाना बनाने आदि की जानकारी दी गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

